Snapdeal IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील भी लाएगी आईपीओ, 1250 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Dr. Mulla Adam Ali
0
Snapdeal IPO :

 सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित एक घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील (Snapdeal) ने बुधवार को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग-आईपीओ (Initial public offering) के लिए आवेदन किया। यह एक ज्ञात तथ्य है कि सॉफ्टबैंक निवेश वाली कई कंपनियां हाल ही में आईपीओ में आई हैं। पेटीएम (Paytm), ब्यूटी ई-कॉमर्स रिटेलर नाइके (nike), फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) जैसी कंपनियों ने शेयर बाजार (Share Market) में प्रवेश किया है और अच्छी लिस्टिंग हासिल की है। हालाँकि, पेटीएम (Paytm) को लिस्टिंग लाभ नहीं मिला है, लेकिन निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता है। अब स्नैपडील भी इसी लिस्ट में अपनी किस्मत आजमा रही है।

जानें आईपीओ की मुख्य बातें : स्नैपडील की इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग-(आईपीओ) के जरिए फ्रेश इक्विटी शेयरों को जारी कर1250 करोड़ रुपये की जुटाने की योजना है। इश्यू में ओएफएस (offer for sale) के जरिए 30,769,600 इक्विटी शेयरों को जारी करके कंपनी रकम जुटाने की योजना पर चल रही है। मौजूदा शेयरहोल्डर्स 3 करोड़ से ज्यादा के शेयरों को जारी करेंगे। कंपनी ने सेबी के पास जमा किए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस-डीआरएचपी (Draft Red Herring Prospectus) में इस बात की जानकारी दी है।

ये भी पढ़े;

* Cryptocurrency Apps : Users Beware तुरंत डिलीट करें ये 8 ऐप्स

* SBI Savings Account : मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, अपडेट कैसे करें?

* Rules Changes from 1 January 2022 : नए साल में होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top