विश्व गौरैया दिवस पर एक बाल कविता
रूठ गई गौरैया
सुन ओ! मेरी प्यारी दादी
कहाँ गई गौरैया?
फुदक - फुदककर घर के अंदर,
चीं-चीं करती लगती सुंदर।
बारिश मे पंख छपककर,
नाचे ता-ता थैया।
कहाँ गई गौरैया?
कभी आंगन के पेड पर आती,
आकर अपना नीड़ बनाती।
चुन्नु हंसता, मुन्नु हंसता,
पकडने जाता छोटा भैय्या।
कहाँ गई गौरैया?
भारी मन से दादी बोली,
सुन ओ! राधा सुन ओ! मौली।
पेड कटे तो धरती सूखी,
वर्षा रूठी, जंगल सूखे।
रूठी प्यारी गौरैया।
सुन ओ! मेरी प्यारी दादी
कहाँ गई गौरैया?
निधि "मानसिंह"
कैथल, हरियाणा
ये भी पढ़ें;
✓ महादेवी वर्मा की बाल कविता: अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी
✓ World Sparrow Day 2025: जानिए विश्व गौरैया दिवस 2025 का उद्देश्य, इतिहास और महत्व
✓ World Poetry Day Special Poetry: तुम! रूपसी नभ से उतरी
✓ World Poetry Day 2025: जानिए विश्व कविता दिवस का महत्व और इतिहास