World Theatre Day 2024: मनोरंजन के दृष्टिकोण से विश्व रंगमंच दिवस अपना खास स्थान रखता है। हर साल 27 मार्च के दिन विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) का आयोजन किया जाता है। पूरे विश्व में रंगमंच को अपनी अलग पहचान दिलाने के लिए साल 1961 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (ITI) ने इस दिन की नींव रखी थी। इस दिन दुनिया के कई देशों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच या थियेटर से जुड़े हुए लोग (artists) कई समारोह का आयोजन करते हैं।
रंगमंच या थियेटर के प्रति जागरुकता के लिए:
रंगमंच या थियेटर ही लोगों के लिए सिनेमा जगत के मनोरंजन (Entertainment) के क्षेत्र में आधिपत्य जमाने के लिए पहले एकमात्र मनोरंजन का साधन था। वहीं सिनेमा के साथ ही थियेटर के प्रति लोगों में जागरुकता और रूची पैदा करने के लिए प्रति वर्ष विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) का आयोजन किया जाता है।
विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) का इतिहास:
इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट (International Theatre Institute) ने साल 1961 में विश्व रंगमंच दिवस को मनाए जाने की शुरुआत की थी। इसके लिए हर साल International Theatre Institute (ITI) की ओर से एक Confrence का आयोजन किया जाता है। जिसमें दुनियाभर से एक रंगमंच के कलाकार का चयन किया जाता है, जो विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) के दिन एक खास संदेश को सबके सामने रखता है। इस संदेश को लगभग पचास भाषाओं में अनुवाद (Translate) करके दुनियाभर के अखबारों में छापा जाता है।
भारत में रंगमंच को पसंद करने वाले लोग प्रति वर्ष देश के कई शहरों में नाटकों का मंचन करते हैं। नाटक का मंचन आज के दिन भी कई नगरों में समाज की समाजिक बुराइयाँ को सामने लाने के लिए किया जाता है। इसमें आज भी कई कॉलेज-विश्व विद्यालय के छात्र सामाजिक मुद्दों या बुराइयों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें;
✓ THE KASHMIR FILES बनाम दबी कुचली कश्मीरी किताबें - डॉ. सुपर्णा मुखर्जी
✓ लोक रंगमंच, नौटंकी श्री कृष्ण पहलवान : शिवचरण चौहान
✓ नेताजी के महान संग्राम पर आधारित फिल्म समाधि
✓ Baiju Bawra : हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास का एक सुनहरा पृष्ठ