नई पुस्तक: बच्चों के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक नीरू सिंह की शीघ्र प्रकाशित कहानियां - चाँद मेरा दोस्त

Dr. Mulla Adam Ali
0

बच्चों के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक नीरू सिंह की शीघ्र प्रकाशित कहानियां - "चाँद मेरा दोस्त"

पुस्तक का नाम : चाँद मेरा दोस्त

विधा : कहानी

कहानीकार : नीरू सिंह

प्रकाशक : शुभदा बुक्स (Shubhda Books)

पुस्तक सीधे प्रकाशक से मंगाएँ तो ₹ 150/ (डाकखर्च सहित) Kindly pay 150/-₹ through phone pay, google paypaytm on this number : 9210472883. Send your postal address with pincode and screenshot of your payment

Amazon Link 👇

https://www.amazon.in/gp/product/9390708508/ref=cx_skuctr_share?smid=A19RIAK7R66ZNN

आजकल बाल साहित्य बहुत कम लिखा जा रहा है। यही कारण है कि आने वाली पीढ़ी न तो लिखने में इतनी समृद्ध हो पा रही है और न ही पढ़ने में।

आज से पहले वाली पीढ़ी ने शुद्ध लिखना और पढ़ना बाल पत्रिकाएं पढ़कर ही सीखा था किंतु विडंबना है कि आज के डिजिटल युग में बच्चे बाल साहित्य से बिल्कुल ही कट गए हैं और मोबाइल ने उनका बचपन समय से पहले खत्म कर दिया है।

एक समय था जब साहित्य के पुरोधाओं ने अपना लेखन का कुछ अंश बाल साहित्य को अवश्य दिया किंतु आज इक्का-दुक्का ही नाम हैं जो बच्चों के लिए लिख रहे हैं और उससे भी कम प्रकाशक हैं जो बाल साहित्य प्रकाशित कर रहे हैं।

'शुभदा बुक्स' ने इसी कमी को ध्यान में रखते हुए बाल साहित्य की अच्छी पुस्तकें प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में हमारी यह पुस्तक शीघ्र प्रकाशित होने जा रही है।

पुस्तक सुश्री नीरू सिंह ने लिखी है, जो एक शिक्षिका होने के नाते बाल मनोविज्ञान की समझ रखती हैं। पुस्तक में सार्थक छोटी कहानियां सरल भाषा में दी गई हैं। कहानियां रोचक एवं ज्ञानवर्धक हैं जो बच्चों को पसंद आएंगी।

पुस्तक अमेजॉन के अलावा प्रकाशक से सीधे भी मंगाई जा सकेगी।

© शुभदा बुक्स

नीरू सिंह
चाँद मेरा दोस्त (लेखिका)

ये भी पढ़ें; बाल कहानी: गुड टच, बैड टच - नीरू सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top