अशोक श्रीवास्तव कुमुद की रचना : दीवानगी

Dr. Mulla Adam Ali
0

Ashok Srivastav'Kumud' Ki Rachana

💗 दीवानगी 💗

सनम इज़हारे इश्क में, हाले दिल ना पूछिए

फासला ज्यों ज्यों घटा, दीवानगी बढ़ती गई


नज़रें मिलाके नज़रों से, जैसे झुकाया पलकों को

दिल की बढ़ी दीवानगी, सुरुर-ए-इश्क चढ़ता गया


छाया जुनून इश्क का, ये मर्ज उनका ही दिया

वो मुस्कुराती ही रहीं, और मर्ज बढ़ता ही गया


जब जब कहा ऐ दिलरुबा, प्यारी तेरी नादानगी

इठला कर बोली प्यार से, प्यारी तेरी दीवानगी

अशोक श्रीवास्तव "कुमुद"

राजरुपपुर, इलाहाबाद

ये भी पढ़ें;

अशोक श्रीवास्तव कुमुद की कविता : अंतिम अभिलाषा

Kitab Mahal Poetry By Stuti Rai : किताब महल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top