कुम्भलगढ़ राजस्थान में द्वि दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है, "साहित्य व समाज में कानून की भूमिका" इस विषय पर आप अपना आलेख 20 मई तक भेज सकते हो।
1. शोध आलेख में
- शीर्षक
- शोधकर्ता का पूरा नाम
- पदनाम
- महाविद्यालय का नाम
- ईमेल
- मोबाइल
- नंबर आदि जानकारी देना अनिवार्य है।
2. शोध आलेख Ms Word में फॉन्ट – हिंदी - Unicode Mangal – Size-12 Kruti Dev Size 14 -होना चाहिए।
3. शोध आलेख में कोटेशन के साथ (``----------------`` 1) /3.संदर्भ ग्रंथसूची देना अनिवार्य है। References should be quoted in the reference list. The entire research work should contain minimum 4 and maximum 20 references. APA और MLA Style of quoting references should be preferred.
4. शोध आलेख की शब्द मर्यादा कम से कम 1500 और अधिक से अधिक 2500 शब्द सीमित होना अनिवार्य हैं।
5. शोध आलेख इस मेल पर भेजना है। forseminarartical@gmail.com
आलेख शुल्क-750
9354225117 पर गूगल पे करना है। आलेख भेजने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 है। पत्रिका 18 जून को सेमिनार में दी जाएगी।
ये भी पढ़ें;
✓ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी : साहित्य और समाज में कानून की भूमिका