चुनमुन : अशोक श्रीवास्तव कुमुद की रचना बच्चों के लिए

Dr. Mulla Adam Ali
0


बच्चों के लिए रचना

🐵 चुनमुन 🐒

पैंट शर्ट पहने रंगीन 

घूम रहा चुनमुन कोचीन

उछल कूद में है तल्लीन 

खूब बजाए अपनी बीन


जा बैठे पेड़ों पर कूद

तोड़ फेंक टहनी अमरूद

मना करे माली मौजूद 

ना माने फिर भी मरदूद


हरकत करता ऊलजलूल 

लटक गया वो पेड़ बबूल 

फटती पैंट चुभे जब शूल

शर्म लगी मस्ती सब भूल


बच्चों कर लो बात कबूल

गाँठ बाँध लो यही उसूल

करना काम न ऊलजलूल 

मस्ती में जाना ना भूल

अशोक श्रीवास्तव 'कुमुद'

राजरूपपुर, प्रयागराज

ये भी पढ़ें;

Junk food : बच्चों के लिए रचना - जंक फूड

बच्चों के लिए रचना : शैतान बंदर - अशोक श्रीवास्तव कुमुद

Dr. Mulla Adam Ali : Hindi Language and Literature Youtube Channel - डॉ. मुल्ला आदम अली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top