प्रीती अमित गुप्ता की कविता : कितनी निश्चल है, नारी

Dr. Mulla Adam Ali
0


प्रीती अमित गुप्ता की कविता

🧍‍♀️कितनी निश्चल है, नारी🧍‍♀️

दो तरह की नारी ही

हर समाज को प्यारी

या तो पार्वती सी सती

या तो सावित्री सी हो

एक जो पति के लिए

अग्नि में सती हो गई

दूजी पति के प्राणों को

यमराज से मांग लाई

माता अंशुईया भी तो

जिनके सतित्व ने तो

बड़ा चमत्कार ही किया

सृष्टि के रचयिता हो

या फिर हो पालनहार

कि समक्ष संहारकर्ता हो

सभी ज्ञानी और गुणी

खेल रहे थे पालने में

माता सीता भी तो

जिनके निकट रह भी

रावण स्पर्श न कर सका

ये नाम ही ऐसे 

जो नारी को सदा ही

 सम्मान दर्शाते हैं

कितनी निश्चल है, नारी

सदा ही बताते हैं।

प्रीती अमित गुप्ता

कानपुर (उत्तर प्रदेश)

ये भी पढ़ें;

कविता : मैं उड़ती ही जाऊँ असीम आकाश में - प्रीती अमित गुप्ता

चुनमुन : अशोक श्रीवास्तव कुमुद की रचना बच्चों के लिए

Tentar a story by Munshi Premchand : मुंशी प्रेमचंद की कहानी तेंतर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top