Useful Website for Students : जानिए छात्रों के लिए 20 बेहद उपयोगी वेबसाइट्स

Dr. Mulla Adam Ali
0

स्टूडेंट्स के लिए 20 बेहद उपयोगी वेबसाइट : Useful Website for Students

कोविड-19 के चलते ऑनलाइन एजुकेशन का महत्त्व बढ़ता ही जा रहा है। विद्यार्थी अभी पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई पर निर्भर है। इसलिए हम यहां आपके लिए और आप जैसे अन्य विद्यार्थियों के लिए 20 अत्यंत उपयोगी website (useful websites for student) की सूची लेकर आए है जो आपको on-line पढ़ाई में मदद करेगा।

ऑनलाइन (on-line) पढ़ाई के अलावा ये सब वेबसाइट आपको करियर मार्गदर्शन में, ऑनलाइन कोर्स करने में, विभिन्न बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा (Entrence Exam) और प्रतियोगिता परीक्षा (Compititive Exam) की तैयारी करने भी मदद करेगा। इसलिए ये विद्यार्थियों के लिए 20 अत्यंत उपयोगी वेबसाइट (useful websites for student) की सूची आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।

विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी वेबसाइट (Useful Websites for Student)

1.Buddy4Study (buddy4study.com)

Buddy4Study भारत की सबसे बड़ी छात्रवृति प्लेटफॉर्म है। यहां आपको छात्रवृति की कई श्रेणी मिल जाएगी। जैसे,

कक्षा 8 तक के लिए

प्रि मैट्रिक (कक्षा 9-10)

पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11-12)

स्नातक (graduation)

इंजीनियरिंग

मेडिकल

प्रबंधन (management)

विधि (law)

खेल (sports)

प्रतिभा (talent) के आधार पर

विदेश में पढ़ने के लिए, आदि

यहां पर आप अपने राज्य के अनुसार भी स्कॉलरशिप का चयन सकते है।

2. Jagran Josh ( jagranjosh.com)

jagranjosh.com में आपको एडमिशन, जॉब, विभिन्न करियर विकल्प की जानकारी और शैक्षिक समाचार मिलेंगे।

आप यहां विभिन्न बोर्ड एग्जाम, प्रवेश परीक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम भी चेक कर सकते है।

3. NCERT (ncert.nic.in)

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training - NCERT) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संस्थान है।

इस वेबसाइट पर आपको कक्षा 1 से 12 की एनसीईआरटी (NCERT) किताब पीडीएफ (pdf) में तीनों भाषाओं हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी में मिल जाएंगे।

यहां आपको कक्षा 1 से 12 , बीएड (B.Ed), एमएड और एमफिल का पाठ्यक्रम भी मिल जाएंगे।

4. College Dunia (collegedunia.com)

स्टूडेंट्स की एक समस्या यह रहती हैं के वो अच्छा कॉलेज कैसे चुने इसलिए ये वेबसाइट उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो एक अच्छा कॉलेज ढूंढ रहे हैं।

यहां लगभग सभी कॉलेज की विस्तार से जानकारी मिल जाएगी जैसे फीस कितनी है, कौन-कौन से कोर्स ऑफर करती है, एनआईआरएफ के द्वारा कौन सी रैंकिंग प्राप्त है, कट-ऑफ कितना तक जाता है, औरों का क्या  रिव्यू है और naac, ugc, aicte, आदि जैसे संस्थान से मान्यता प्राप्त है।

आप अगर विदेश में पढ़ना चाहते है तो इस website पर विदेश के कॉलेज की भी विस्तार रुप से इनफॉरशन दी गई है।

इसके अलावा यहां आपको विभिन्न परीक्षाओं की भी विस्तार से जानकारी मिल जाएगी जैसे एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया, प्रैक्टिस पेपर, रिजल्ट आदि।

5. Khan Academy (khanacademy.org)

khanacademy.org एक अमेरिकी नॉन प्रॉफिट शैक्षिक संगठन (non-profit educational organization) है। यहां आपको विभिन्न विषय जैसे गणित, विज्ञान, कला, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, अर्थशास्त्र आदि की शॉर्ट विडियो, आर्टिकल और प्रैक्टिकल प्रश्न मिल जाएंगे।

अगर आप LSAT (Law School Admission Test) या SAT (Scholastic Assessment Test) की तैयारी कर रहे है तो उसके लिए भी आपको यहां अध्ययन सामग्री मिल जाएगी।

6. Google Digital Garage  (learndigital.withgoogle.com)

ये एक Google की पहल है। यहां आपको मुख्य रूप कोर्स की 3 श्रेणी मिल जाएगी।

Data and Tech

Digital Marketing

Career Development

ये कुछ कोर्स पुरा के लिए सर्टिफिकेट भी देती है (जैसे ‘Fundamentals of digital marketing’ का कोर्स)।

जो स्टूडेंट डिजिटल ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, उसके लिए ये बहुत ही उपयोगी website है।

यहां ज्यादातर कोर्स फ्री है और इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा सत्यापित है।

7. Shiksha (shiksha.com)

shiksha.com में आपको विभिन्न कॉलेज की जानकारी मिलेगी और आप दो कॉलेज का सैलरी, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के आधार पर तुलना भी कर सकते है।

अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते है तो इस वेबसाइट पर विदेश के कॉलेज की भी जानकारी दी गई है।

इसके अलावा यहां आपको अलग अलग परीक्षाओं की भी विस्तार रूप से इनफॉरमेशन मिल जाएगी जैसे आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा का पैटर्न, रिजल्ट, प्रैक्टिस पेपर आदि।

8. Youngbuzz (youngbuzz.com)

इस वेबसाइट पर मुख्य रूप से आपको करियर के लिए मार्गदर्शन मिलेगी।

अगर आप अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित है तो आप इनका ऑनलाईन करियर असेसमेंट टेस्ट ले सकते है जिसमें आपके रुचि और योग्यता के अनुसार आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन बताए जाएंगे।

9. Byju’s (byjus.com)

byjus.com में आपको विभिन्न बोर्ड (जैसे CBSE, ICSE आदि) का अध्ययन सामग्री  मिल जाएगा और बच्चों को सीखने के लिए रचनात्मक तरीके से कोर्स बनाया गया है।

इसके अलावा यहां विभिन्न प्रवेश परीक्षा (entrance exam) और सरकारी परीक्षा जैसे JEE Main, NEET, CAT, UPSC आदि की भी तैयारी कराई जाती है।

10. Refdesk (refdesk.com)

refdesk.com एक फ्री वेबसाइट है जो resources/ facts की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को निश्चित करता है।


11. Practical Uses of Math and Science (pumas.nasa.gov.in)

pumas.nasa.gov.in एक नासा (NASA) द्वारा बनाया गया वेबसाइट है जहां आपको गणित (Maths) और विज्ञान (Science) के दैनिक जीवन में उपयोग के आधार पर बहुत सारे प्रोजेक्ट मिलते हैं।

12. Aglasem (aglasem.com)

यहां आपको क्लास नोट्स , NCERT Solutions, NCERT Books, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी मिल जाएगी।

इसके अतिरिक्त ये अपना एक छात्रवृत्ति परीक्षा ‘Aglasem Talent Search cum Scholarship Exam (ATSE)’ भी आयोजित करती है।

13. Codecademy (codecademy.com)

codecademy.com एक अमेरिकन Online Learning Platform है। 12 अलग-अलग Programming Language कि Free coding class प्रदान है।

जिसमें Python, Java, Java Script, Go,  Ruby, SQL, C++, C#, Swift, Saas, HTML, और CSS है।

इसके 4 करोड़ 50 लाख (45 मिलियन) से भी अधिक Users है।

14. CAclubindia (caclubindia.com)

caclubindia.com वाणिज्य के विद्यार्थी, करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी वेबसाइट है।

यहां आपको certificate course, webinar, GST का Live Class आदि भी मिलेगा।

15. Internet Archive (archive.org)

ये एक नॉन-प्रॉफिट लाइब्रेरी है जहां आपको लाखों मुफ्त पुस्तक, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर मिलते है।

16. edx (edx.org)

edx.org एक अमेरिकन ऑनलाईन कोर्स प्रदाता है जो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है।

ये कई विषयों में ऑनलाईन विश्वविद्यालय स्तर के कोर्स प्रदान करता है।

यहां 2,000 फ्री कोर्स है जो दुनियाभर के 140 प्रमुख संस्थान द्वारा प्रदान किया गया है।

17. Internshala (internshala.com)

internshala.com भारत की सबसे बड़ी इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म है।

आप अपने सुविधा के अनुसार इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते है। जैसे, Engineering में, management) में, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, आदि।

इसके 8 मिलियन (80 लाख) से भी अधिक विद्यार्थी यूजर है। यहां आपको विभिन्न क्षेत्रों में 40 हजार से भी ज्यादा इंटर्नशिप मिल जाएंगे।

18. Education Observer  (educationobserver.com)

educationobserver.com पर आपको अलग-अलग बोर्ड के प्रश्न पत्र, एडमिशन नोटिफिकेशन, प्रवेश परीक्षा की जानकारी स्टडी मैटेरियल आदि मिल जाएंगे।

इसके अतिरिक्त यहां विभिन्न विषयों के फ्री विडियो क्लास भी मिल जायेंगे।

19. Britannica (britannica.com)

britannica.com एक ऑनलाइन इंसाइलोपीडिया है। यहां आपको विभिन्न विषय पर हजारों लेख, जीवनी, विडियो, फोटो आदि मिल जाएंगे।

इसके अतिरिक्त यहां आपको अनेक प्रकार के क्विज भी मिलेंगे

20. Great Learning (greatlearning.in)

greatlearning.in बहुत सारे विषयों के online course प्रदान करती है। जैसे : Python, Excel, Machine learning, डिजिटल मार्केटिंग आदि।

यहां आपको 2 तरह के कोर्स मिलेंगे मुफ्त और प्रीमियम। इसके अतिरिक्त आप यहां इंडस्ट्री एक्सपर्ट से लाइव जुड़ सकते है।

www.drmullaadamali.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद! कृपया इस पोस्ट को शेयर करें!

ये भी पढ़ें;

What is Byju's in Hindi : जानिए Byju's के बारे सबकुछ - Byju’s App Kya Hai

Online Games - सरकार द्वारा अभिभावकों और शिक्षकों के लिए निर्देश

Hindi Literature 10 important Questions: हिन्दी साहित्य के 10 महत्त्वपूर्ण प्रश्न

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top