UGC NET 2024 : HINDI Sahitya Ritikal Important MCQ Quiz 17 : हिंदी साहित्य रीति काल के महत्वपूर्ण प्रश्न
हिंदी साहित्य रीति काल (UGC NET HINDI Sahitya Ritikal Important MCQ Quiz) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इस विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
Hindi literature ritikal Objective Questions : हिंदी साहित्य रीति काल बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी क्विज
1➤ आलम किस धारा के कवि है?
ⓑ रीतिबद्ध
ⓒ रीतिमुक्त धारा
ⓓ इनमें से कोई नहीं
2➤ रीतिकाल में
ⓑ राजदराबारों में वैभव, भव्यता और अलंकरण प्रमुख था
ⓒ राजा, कवियों तथा कलाकारों की प्रश्रय देते थे
ⓓ उपरोक्त सभी
3➤ असत्य कथन को चुनिए
ⓑ रीतिबद्ध कवि बिहारी हैं
ⓒ घनानंद रीतिमुक्त कवि हैं
ⓓ आलम रीतिसिद्ध कवि के रूप में जाने जाते हैं
4➤ निम्नलिखित में से कौन से कवि रीतिसिद्ध धारा का हैं?
ⓑ देव
ⓒ घनानंद
ⓓ इनमें से कोई नहीं
5➤ चिंतामणि का संबंध रितिकाल के किस काव्यधार से है?
ⓑ रीतिसिद्ध
ⓒ रीतिमुक्त
ⓓ रीतिबद्ध
6➤ रीति की अविरल परंपरा किस कवि से मानी जाती है?
ⓑ भूषण
ⓒ केशावदास
ⓓ मतीराम
7➤ रीतिकालीन काव्यधारा की विशेषता नहीं है?
ⓑ आचार्यत्व
ⓒ सामाजिक चेतना
ⓓ श्रृंगार वर्णन
8➤ निम्नलिखित में से कौनसी रीतिकालीन काव्यधारा नहीं है?
ⓑ रितिभुक्त
ⓒ रीतिमुक्त
ⓓ रीतिसिद्ध
9➤ रीति निरूपण की प्रवृत्ति का परिचारिक ग्रंथ है?
ⓑ बिहारी सतसई
ⓒ कविकुल कल्पतरु
ⓓ रसविलास
10➤ बिहारी के काव्य में व्यापक जनसमुदाय की उपेक्षा का भाव मिलता है, क्योंकि
ⓑ समाज नैतिक रूप से दुर्बल था
ⓒ जनसमुदाय में काव्य रुचि का अभाव था
ⓓ जनसमुदाय आर्थिक रूप से निर्बल था
ये भी पढ़ें;
✓ Adhunik Kal : Hindi Sahitya MCQ 16 - आधुनिक काल
✓ Bihari Ke Dohe with Hindi Meaning : बिहारी के 20 प्रसिद्ध दोहे हिन्दी अर्थ सहित
✓ Bihari ke Dohe: कहत, नटत, रीझत, खिझत, मिलत, खिलत - Kahat, natat, rijat