शिक्षक दिवस 2022: 46 शिक्षक 5 सितंबर को राष्ट्रपति मुर्मू से प्राप्त करेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार
चयनित शिक्षकों में तीन-तीन हिमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना से हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of India - Droupadi Murmu) स्कूली शिक्षा में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए 5 सितंबर (Teachers Day) को चयनित 46 शिक्षकों को 2022 तक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चयनित शिक्षकों में तीन-तीन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पंजाब (Punjab), महाराष्ट्र (Maharashtra) और तेलंगाना (Telengana) से हैं।
युद्धवीर (Yudhveer), वीरेंद्र कुमार (Virender Kumar) और अमित कुमार (Amit Kumar) हिमाचल प्रदेश; हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh), अरुण कुमार गर्ग (Arun Kumar Garg) और वंदना शाही (Vandna Shahi) पंजाब; शशिकांत संभाजीराव कुलठे (Shashikant Sambhajirao Kulthe), सोमनाथ वामन वाके (Somnath Waman Walke) और कविता सांघवी (Kavita Sanghvi) महाराष्ट्र; कंडाला रमैयाा(Kandala Ramaiah), टीएन श्रीधर (T N Sridhar) और सुनीता राव (Sunitha Rao) तेलंगाना, इन चार राज्यों के पुरस्कार विजेता हैं।
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) कठोर पारदर्शी और ऑनलाइन तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों (Best Teacher's) को पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर विज्ञान भवन में एक समारोह आयोजित करता रहा है।
"शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Teacher Award 2022) का उद्देश्य देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना है और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता (commitment) और उद्योग के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता (Quality of Education)में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है।" वरिष्ठ अधिकारी ने कहा।
प्रदीप नेगी (Pradeep Negi) और कौस्तुभ चंद्र जोशी (Kaustubh Chandra Joshi) उत्तराखंड, सुनीता (Sunita) और दुर्गा राम मुवाल (Durga Ram Muwal) राजस्थान, नीरज सक्सेना (Neeraj Saxena) और ओम प्रकाश पाटीदार (Om Prakash Patidar) मध्य प्रदेश, सौरभ सुमन (Saurabh Suman) और निशि कुमारी (Nishi Kumari) बिहार, जी पोंसकरी (G Ponsankari) और उमेश टीपी (Umesh T P) कर्नाटक, माला जिगदल दोरजी (Mala Jigdal Dorjee) और सिद्धार्थ योनज़ोन (Sidharth Yonzone) सिक्किम चयनित शिक्षकों में से हैं।
अन्य पुरस्कार विजेताओं में अंजू दहिया (Anju Dahiya) हरियाणा, रजनी शर्मा (Rajni Sharma) दिल्ली, सीमा रानी (Seema Rani) चंडीगढ़, मारिया मुरेना मिरांडा (Maria Murena Miranda) गोवा, उमेश भरतभाई वाला (Umesh Bharatbhai Vala) गुजरात, ममता अहर (Mamta Ahar) छत्तीसगढ़, ईश्वर चंद्र नायक (Iswar Chandra Nayak) ओडिशा, बुद्धदेव दत्ता (Buddhadev Dutta) पश्चिम बंगाल से शामिल हैं। जाविद अहमद राथर (Javid Ahmed Rather) जम्मू और कश्मीर, मोहम्मद जाबिर (Mohd Jabir) लद्दाक, खुर्शीद अहमद (Khursheed Ahmad) उत्तर प्रदेश, मिमी योशी (Mimi Yhoshii) नागालैंड, नोंगमैथेम गौतम सिंह (Nongmaithem Gautam Singh) मणिपुर, गमची टिमरे आर मारक (मेघालय), संतोष नाथ (Santosh Nath) त्रिपुरा, मीनाक्षी गोस्वामी (Meenakshi Goswami) असम, शिप्रा (Shipra) झारखंड, रंजन कुमार विश्वास (Ranjan Kumar Biswas) अंडमान और निकोबार, अरविंदराजा (Aravindaraja D) पुडुचेरी, रामचंद्रन (Ramachandran K) तमिलनाडु, रवि अरुणा (Ravi Aruna) आंध्र प्रदेश।
अधिकारी ने कहा, "चयनित शिक्षकों में एक सीआईएससीई बोर्ड (CISCE- Council For The Indian School Certificate Examinations) से, दो केंद्रीय विद्यालयों (KVS) से, एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और एकलव्य आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) से है, जबकि दो शिक्षक सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) से हैं।"
ये भी पढ़ें; Teachers Day 2022 : क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस जानिए इतिहास और महत्त्व