Quiz on Constitution Day 2025 : संविधान दिवस पर ऑनलाइन क्विज एवं संविधान की प्रस्तावना पठन

Dr. Mulla Adam Ali
0

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन क्विज एवं संविधान की प्रस्तावना पठन

Quiz on Constitution Day

हर साल 26 नवंबर संविधान को स्वीकृत करने के दिन को मनाने के लिए संविधान दिवस (Samvidhan Diwas) के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष, "आजादी का अमृत महोत्सव" (Azadi ka Amrit Mahotsav) के भाग के रूप में, संसदीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Parliamentary Affairs) सभी को संवैधानिक लोकतंत्र पर प्रश्नोत्तरी (Quiz on Constitutional Democracy) में भाग लेने और प्रमाण पत्र (Constitution Day Certificate) प्राप्त करने का अवसर दे रहा है।

संविधान दिवस 2025

Celebrate Constitutional Day : Let us read the Preamble : उद्देशिका पढ़ें

samvidhan diwas quiz

भारत सरकार, नई दिल्ली संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव,  ने अर्द्ध शासकीय पत्र प्रेषित कर अवगत करवाया है कि 26 नवंबर, 2025 Constitution Day के अवसर पर राज्य के समस्त सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों और कॉलेजों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया जायेगा।

संवैधानिक लोकतंत्र पर प्रश्नोत्तरी : Read about quiz on Constitutional Democracy

उद्देशिका का वाचन करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज करने होंगे तथा 23 भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा चुनने का विकल्प भी होगा। विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करने के लिए निम्नलिखित “Register Now” बटन पर क्लिक करें 👇

mcq quiz on samvidhan diwas

(click here👉) Register Now

* उपरोक्त वेबसाइट पर अपनी जानकारी प्राप्त कराने के बाद “उद्देशिका पढ़ें Read The Preamble” बटन पर क्लिक करें।

* अब आपके सामने संविधान की उद्देशिका दिखाई देगी। आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें!

* अब आप “मैनें उद्देशिका पढ़ ली है" I have read the Preamble पीले रंग के बटन पर क्लिक करें।

* अब आपको “Download Certificate” पीले रंग का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र  प्राप्त कर सकते हैं।

संविधान दिवस 2025 क्विज में भाग लें : Participate in Quiz

* संविधान दिवस के क्विज में क्विज में भाग लेने के लिए “Start Quiz” पर क्लिक करें

indian samvidhan diwas

(click here👉) Start Quiz

* अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी उसमें आप नीले रंग के “Get Started” बटन पर क्लिक करें।

* अब आप अपना नाम, ई-मेल तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

* अब आप अपना आयु सीमा, लिंग (Gender), देश तथा राज्य का चयन करें।

* अब “Start Quiz” बैंगनी रंग के बटन पर क्लिक करें।

* अब आपको एक-एक करके कुल 5 प्रश्न दिखाई देंगे, जिनमें से प्रत्येक के चार-चार संभावित जवाब भी दिए गए हैं।

*  सामने के गोले पर आप सबसे सही उत्तर (रेडियो बटन) पर क्लिक करें।

* इस प्रकार से पाँचों सवालों के उत्तर दें।

* अब नीचे दिए गए “Submit Quiz” हरे रंग के बटन पर क्लिक करें.

* अब आपको "Are you sure to final Submission” चेतावनी बटन दिखाई देगी।

* यहा आप “OK” बटन पर क्लिक करें।

* अब आपको आपकी स्क्रीन पर “Thank You” का मेसेज आ जाएगा।

* अब आप नीचे दिए गए “Download Certificate” बटन पर क्लिक करके Quiz on Constitutional Democracy में भाग लेने का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लें।

samvidhan diwas certificate

* इसी के नीचे यह भी दिखाई देगा की आपके द्वारा हल किये गए प्रश्नों के जवाब भी मिल जायेंगे।

* इसमें आपको यह भी दिखाई देगा कि आपने क्या उत्तर दिया था और इसका सही उत्तर क्या है !

भारतीय संविधान दिवस 2025 के अवसर पर इस प्रतियोगिता (Online Quiz on Constitutional Democracy) में सभी अध्यापक भाग लें तथा ज्यादा से ज्यादा छात्रों को भी भाग लेने हेतु प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें;

Constitution Day 2025 : 26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस?

Rashtriya Ekta Diwas Certificate : राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 पर शपथ कैसे लें और प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें

Constitution Day 2025, India's Constitution Day 2025, National Constitution Day Quiz, Constitution Day Quiz Competition 2025, MyGov Quiz, Quiz on Samvidhan Diwas 2025, 26 November 2025 Constitution Day, Constitution Day Certificate, Constitution Day Preamble, Preamble to the Constitution of India, Constitution Day Webinar, free online quiz competition with certificate 2025, Seminar, Workshop and Online Quiz Competition.

संविधान दिवस 2025, भारतीय संविधान दिवस 2025, राष्ट्रीय संविधान दिवस 2025, संविधान स्वीकृति दिवस 2025, 26 नवंबर 2025 संविधान दिवस प्रमाण पत्र, संविधान उद्देशिका, संविधान  प्रस्तावना, संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी, संविधान दिवस क्विज।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top