जन्मदिन विशेष : सुब्रह्मण्यम भारती के जन्म जयंती पर विशेष कविता कन्नम्मा, मेरी प्रिया : स्तुति राय
जन्मदिन विशेष : सुब्रह्मण्यम भारती के जन्म जयंती पर विशेष कविता कन्नम्मा, मेरी प्रिया : स्वर - स्तुति राय
11 दिसंबर तमिल के महाकवि, स्वतंत्रता सेनानी सुब्रह्मण्यम भारती जी का जन्मदिन है (11 December 1882 – 11 September 1921)। आज उनके जन्मदिन पर विशेष कविता कन्नम्मा, मेरी प्रिया-1 का वाचन स्तुति राय (शोधार्थी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी) जी द्वारा प्रस्तुत है।
11 दिसंबर को महाकवि सुब्रमण्यम भारती (Subramania Bharati - சுப்பிரமணிய பாரதி) जी के जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव मनाया जा रहा है। महाकवि सुब्रमण्यम भारती को भारतियार (Bharathiyar) के नाम से भी जाना जाता है, वे तमिल कवि थे,। वह एक कवि होने के साथ साथ समाज सुधारक, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी तथा उत्तर भारत व दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु के समान थे।
आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के चलते 11 दिसंबर सुब्रमण्यम भारती जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 'काशी तमिल संगमम' (Kashi Tamil Sangamam) का उद्घाटन किया गया है।
ये भी पढ़ें; सुविख्यात व्यंग्यकार व आलोचक प्रो. बी. एल. आच्छा : जीवन परिचय
Subramania Bharati Birthday, Subramania Bharati Birth Anniversary,Subramania Bharati Poetry, Bharathiyar ki kavita, Kannamma Meri Priya, Kavita Kosh, Hindi Kavita, Tamil Poetry, Tamil Poet, Mahakavi Subramania Bharati, Bharathiyar Tamil Mahakavi, Poetry in Hindi, Poetry by Stuti Rai...