Happy New Year 2025 Shayari in Hindi : नए साल की इन खूबसूरत हिंदी शायरियों से प्रियजनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Dr. Mulla Adam Ali
0

नए साल की इन खूबसूरत हिंदी शायरियों से प्रियजनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2025 Shayari in Hindi

new year shayari in hindi

Happy New Year Shayari in Hindi 2025 : जैसा कि आप सब जानते हैं साल 2024 समाप्त होकर नया साल 2025 आनेवाला है। नया साल का आगमन का मतलब सिर्फ महीना नहीं बदलता, बल्कि पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है। नया वर्ष के साथ नई तारीख अनेक आशाओं के साथ हमारे जीवन में प्रवेश करता है। इस नए साल के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को खूबसूरत शायरी के साथ शुभकामनाएं दीजिए। नए साल पर विशेष हिंदी शायरी के साथ आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर स्टेटस अपलोड कर अपनों को बधाई संदेश दे सकते हैं।

नव वर्ष की शायरी

Happy New Year Wishes Shayari Status 2025 : नए साल की शायरी

आओं सब भेदभाव को त्यागकर

एक दूजे से प्यार करें।

बिछुड़ रहा है बीता साल

नये साल को खुशियों से भरें।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

happy new year hindi famous shayari

सूरज की तरह चमकते रहे आप

सितारों की तरह झिलमिलाये।

दुआएँ देता है ये प्यारा दोस्त

नये साल में आपका घर आंगन

खुशियों से भर जाये।

Happy New Year 2025

पुराने साल के, पुराने रंगों को छोड़कर

नये साल में नये रंग भरते हैं

छोड़कर पतझड़ के सूखे पत्तों को

बहारों से नये साल का स्वागत करते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर 2025

hindi shayari on new year

मझधार के सहारे थी

जो जीवन की नैय्या।

तूंफा के आने से पहले ही

किनारा बदल गया।

पल पल, मिनट और महीनों में

ये साल भी हाथों से

निकल गया।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

ईश्वर करें नया साल सबके जीवन में

उजाला लेकर आये।

दुःखों के बादल छट जाये

बस! खुशियां ही खुशियां छाये।

आपको नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 

happy new year poems

लो हो गई विदाई, बाईस की

तेइस दरवाज़े पर खडा,

मेहमान बनकर।

मंगलमय हो ये साल

सभी के लिए

आओं दुआएँ करें ये

सब मिलकर।

Happy New Year 2025

बीते साल के दुःखों को भूल जाइए

नये साल में दुख का एक लम्हा

भी आपके पास न आये।

दुआं करेंगे हम उस रब से

ये साल आपके लिए खास बन जाये।

नव वर्ष की शुभकामनाएं 2025

nav varsh par hindi kavita

भूल जाओं बीते हुए साल को

आओं नये साल को गले लगायें

दुआं करों उस रब से

सबका जीवन खुशहाली से भर जाये।

नए साल मुबारक 2025

जो पिछले साल न हो पाया

दुआं करों इस साल हो जाए।

सब कुछ अच्छा हो और

सब कुछ सवंर जाए।

उम्मीदों का दामन सभी

थामकर रखना, हो सकता है

ये साल हम पर मेहरबां हो जाए।

नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें; Happy New Year 2025 Poetry: गाँव में नववर्ष कविता

हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2025 इन हिंदी, नए साल पर विशेष हिंदी शायरी, नव वर्ष मंगलमय शुभकामना संदेश शायरी, नव वर्ष 2025 हिंदी शायरी, खूबसूरत शायरी स्टेट्स, नए साल बेस्ट शायरी हिंदी, न्यू ईयर शायरी स्टेट्स हिंदी।

New year Shayari 2025, Hindi Shayari Status, Happy New year Shayari in Hindi 2025, New Whatsapp Shayari Status 2025, New Year Hindi Best Shayari Collection in Hindi, New Year Shayari Facebook Status, New Year Shayari Instagram Status, New Year Shayari Twitter Status 2025..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top