New Year 2025 Poem in Hindi : नव वर्ष पर मंजु रुस्तगी की प्रेरणादायक कविता "नूतन वर्ष में लें संकल्प"
Happy New Year 2025 Poem in Hindi : अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हम हर साल जनवरी 1 को नया साल मनाते हैं। नया साल एक ऐसा मौका है जीवन में कुछ नया करने और नया सीखने के लिए कई अवसर लेकर आता है। नया साल तो हर साल आता है लेकिन हम यह सोचना चाहिए कि ऐसा कौनसा अच्छा काम करें आनेवाले कई सालों तक हमारा नाम लोगों को याद रहे। आइए इस नए साल की शुरुआत एक प्रेरणादायक कविता के साथ करते हैं। डॉ. मंजु रुस्तगी जी द्वारा लिखी गई यह "नूतन वर्ष में लें संकल्प" कविता पढ़कर आपमें एक नए संकल्प लेने की शक्ति प्रदान होगी। कविता को पढ़े और दोस्तों को साझा करें।
नूतन वर्ष में लें संकल्प
नूतन वर्ष में लें संकल्प
नयी आशा, उत्साह के साथ।
स्वहित तज,परहित को धारें
भरें सभी के हिय उल्लास।
करें सदा अपना मूल्यांकन
अपनी क्षमता को पहचाने।
हर मुश्किल होगी आसां
मन में दृढ़ निश्चय जो ठाने।
निर्बल को हम दें सहारा
संग्रहवृत्ति से रहें हम दूर।
मर्यादित हो स्व आचरण
रहें कभी न दर्प में चूर।
समाज जो चाहते हो परिवर्तित
स्वयं को प्रथम बदलना होगा।
अधिकार यदि चाहते हो पाना
तो कर्तव्य पथ पर चलना होगा।
पहले लक्ष्य करें निर्धारित
फिर अपने कदमों को बढ़ाएँ।
सफलता करेगी वरण अवश्य
विश्वास, लगन संग श्रम लगाएँ।
जीत-हार जीवन का हिस्सा
देखें इसको समभाव से।
पार लगेगा जीवन-सागर
सत्कर्मों की ही नाव से।
तो स्वागत करें मुदित मन से
आने वाले वर्ष का।
नवतरंग औ' नवउमंग,
नवसृजन के उत्कर्ष का।
Happy New Year 2025
डॉ. मंजु रुस्तगी
चेन्नई, तमिलनाडु
ये भी पढ़ें; नव वर्ष पर कविता 2025 : नए साल पर 5 प्रसिद्ध हिंदी कवियों की कविताएं
New Year Poetry 2025, New Year Hindi Kavita, Poem on New Year Resolution, Naya saal Naya Sankalp Kavita, Kavita Kosh, Poem on New Year 2025, Hindi Kavita, Poetry in Hindi, Motivational Poetry on New Year 2025, New Year 2025 Inspirational Poem, Preranadayak Hindi Kavita, Anmol Vachan in Hindi, Motivational Poem in Hindi, Dr. Manju Rustagi Poetry in Hindi...