Kabir Amritawani : संसार का सबसे खूबसूरत दोहा - कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर
Kabira Khada Bajar Me : Kabir Ke Dohe Ka Hindi Meaning
कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर!
ना काहू से दोस्ती, न काहू से बैर!!
भावार्थ: कबीर कहते हैं कि वह इस दुनियां में आकर अपने जीवन में बस यही चाहते हैं कि संसार में यदि किसी से दोस्ती नहीं तो दुश्मनी (वैर) भी न हो सबका भला हो। इस दोहे का अर्थ यह है कि हम किसी से भी दुश्मनी नहीं करनी चाहिए। दोस्ती हो या न हो लेकिन सभी का भला चाहना चाहिए।
ये भी पढ़ें;
Sant Kabir Ke Dohe : संत कबीर दास जी के 10 प्रसिद्ध दोहे अर्थ सहित
Kabir Das Ke Dohe, Kabira Khada Bajaar Me Mange Sabki Khair Hindi Meaning, कबीर के दोहे, कबीर के अनमोल वचन, Kabir Das Ke Anmol Vachan, Kabir Amritawani, Kabir Motivational, Kabir Dohe with Hindi Meaning, Kabir Inspirational, Best of Kabir, Kabir Vani, Kabir Das Anmol Gyan, Anmol Ratan, Hindi Dohe..