Poem on Martyrs' Day
Kavita Shahido ko Naman
शहीदों को नमन
आओ नमन करें उनको, जो हमारी हिफाजत में शहीदे आजम हो गये।
नमन करें उनको जो वतन के नाम कुर्बान हो गये ।
सिंह बन सीमा पर सीना तान खड़े
तिरंगे में लिपट घर को गये
आओ उन वीरों के, कब्र पर फूल चढ़ाएँ
जो भारत माँ की रक्षा, में हैं प्राण गवाएँ
माँ की गोदी सूनी कर, सीने पे हैं गोली खाए
बाँध कफन केसरिया भारत की शान बढ़ाएं
आओ श्रद्धा सुमन अर्पित करें उनको , जो भारत माँ के लाल कहाएँ
उनके चरणों मे हम शीश झुकाएँ घर आँगन को सूना कर, देश के खातिर अपना लहू बहाकर चले गये ।
आओ हम सब मिल भारत वासी
उनकी शोर्य का गुणगान करें। आओ नमन करें उनको, जो हमारी हिफाजत में शहीदे आजम हो गए।
पूनम सिंह
ये भी पढ़ें;
✓ कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आये
✓ Pulwama Attack: पुलवामा शहीद दिवस पर एक कविता
Martyrs day poem in hindi, Shaheed diwas poem in hindi, MARTYRS DAY POEM FOR INDIA, Hindi Kavita, Shaheed diwas par kavita hindi mein, Kavita Kosh, Deshbhakti kavita in hindi, Shaheed jawan poem in Hindi...