बाल कविता प्रेरणादायक शादी : Prernadayak Shaadi Poem for Childrens in Hindi

Dr. Mulla Adam Ali
0

Prernadayak Shaadi Poem for Childrens in Hindi by Dr. Surendra Dutt Semalty

बाल कविता

"प्रेरणादायक शादी"

- डॉ. सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी

लंगूर भय्या की शादी में,

खूब मजा था आया।

मिलकर सारे दोस्तों ने,

गाना था सुन्दर गाया।।


ढोल-दमाऊॅ और मसक में,

नाचे सभी बाराती।

अपनी कला दिखा रहे थे,

घोड़ा - खच्चर - हाथी।।


चूहे नाई ने आकर के,

सबके थे बाल बनाये।

ब्यूटी पार्लर में छिपकली ने,

थे बाराती खूब सजाये।।


भैंसा कोट-पैंट पहनकर,

सज-धज कर के आया।

बकरी-गाय ने मधुर स्वर में,

मंगलगीत था गाया।।


कुत्ता-बिल्ली-भेड़-सुअर,

सब इयर फोन लगाये।

कपड़ों पर सेंट छिड़क कर,

सज-धज करके आये।।


चिड़ियां - मधुमक्खी - मक्खियां, 

वायुयान पर चढ़कर।

थे जा रहे परिवार सहित,

जतला रहे हम बढ़कर!!


शेर-बाघ-बन्दर-भालू ,

सब दिख रहे थे दाढ़ी में।

मृग-सियार-बारहसिंगा,

बैठे थे एक ही गाड़ी में।।


दूल्हा राजा सजे थे ऐसे,

देखा नहीं कभी था जैसा।

बच्चों को बालसाहित्य बॅटा,

ढोल बजाने वालों को पैंसा।।


बारात दुल्हन घर पहुॅची,

बजी जोर-जोर शहनाई।

एक-एक कर चुपके-चुपके,

शालियाॅ बहुत तब आई।।


पैरों से दुल्हे की जूतियां,

शालियाॅ लगी चुराने।

साथी दुल्हे के सतर्क थे,

ऑखें लगे दिखाने!!


बीड़ी सिगरेट शराब नशे की,

कुछ भी नहीं किसी ने जानी।

मेहमानों को पिला रहे थे,

पूछ-पूछ कर शीतल पानी।।


सात्विक भोजन बना था सब,

बड़े चाव से सबने खाया।

लगा कैसा जिसे भी पूछा,

बोले बहुत मजा है आया!!


दुल्हन ही दहेज मानकर,

नयाॅ इतिहास रचाया।

कन्या पक्ष का रुपया-पैसा,

वर पक्ष ने सभी बचाया।।


इस शादी की सभी जगह,

खूब हो रही थी चर्चा।

मिली प्रेरणा समाज को,

किया नहीं व्यसनों पर खर्चा।।

डॉ. सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी

मोथरोवाला, फाइरिंग रेंज (सैनिक कॉलोनी)
लेन नंबर - 3, फेस - ।।
निकट - महालक्ष्मी हार्डवेयर
देहरादून - 248115(उत्तराखण्ड)
मोबाइल नंबर - 9690450659
ईमेल आईडी -
dr.surendraduttsemalty@gmail.com

ये भी पढ़ें: Mann Karta Hai Hindi Poem for Children : मन करता है बाल कविता

Prernadayak Shaadi Bal Kavita Hindi, Poem for Childrens, Hindi Bal Kavitayen, Poem for Kids, Children's Poetry, Kavita Kosh, Hindi Poetry, Hindi Kavita, बाल कविता प्रेरणादायक शादी, बच्चों के लिए रचना, हिंदी बाल कविताएं, हिंदी कविता, कविता कोश...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top