"Baat Karo Na Mujhse Teddy" Children's Poem by Dr. Faheem Ahmad
कविता कोश में आज आपके लिए डॉ. फहीम अहमद जी द्वारा लिखी गई बाल कविता "बात करो न मुझसे टैडी.!"। पढ़े और शेयर करें।
बाल कविता
बात करो न मुझसे टैडी!
जब तक आयें मम्मी-डैडी
बात करो न मुझसे टैडी!
अभी नहीं आईं हैं मम्मी
कौन गाल पे लेगा चुम्मी।
डैडी देर रात को आते
और सुबह जल्दी हैं जाते।
खाना लगा गई है आया
लेकिन अभी न मैंने खाया।
बैठा यहाँ अकेला गुमसुम
टैडी सच्चे साथी हो तुम।
तुमको दिल का हाल सुनाऊँ
बीत रही क्या तुम्हें बताऊँ।
अच्छा लगता नहीं अकेले
कोई साथ हमारे खेले।
करे प्यार से मुझसे बातें
खट्टी -मीठी दे सौगातें।
नहीं चाहिए बिस्कुट-टॉफी
केवल प्यार मुझे है काफी।
मुझे चाहिए वे पल प्यारे
हों माँ -डैडी साथ हमारे।
डॉ.फहीम अहमद
ये भी पढ़ें; हिंदी बाल कविता : व्हाट्सएप पर नानी जी - फहीम अहमद
फहीम अहमद की बाल कविता : मंकी मियाँ
Hindi Bal Kavitayen, Poem for Childrens, Hindi Kavita, Kavita Kosh, Bal Kavita, Poem for Kids, Mujhse Baat Karo Na Teddy Children's Poem in Hindi, Dr. Faheem Ahmad Hindi Bal Kavitayen..