Poem on Tree in Hindi : Ped Par Kavita - Trilok Singh Thakurela
Best Poem on Tree in Hindi
पेड़ / त्रिलोक सिंह ठकुरेला
पेड़ बहुत ही हितकारी हैं,
आओ, पेड़ लगायें।
स्वच्छ वायु, फल, फूल, दवाएँ
हम बदले में पायें॥
पर्यावरण संतुलित रखते,
मेघ बुलाकर लाते।
छाया देकर तेज धूप से
सबको पेड़ बचाते॥
कई तरह की और जरूरत
करते रहते पूरी।
सुगम बनातें सबका जीवन
होते पेड़ जरूरी॥
पेडों के इन उपकारों को
हम भी नहीं भुलायें।
आओ, रक्षा करें वनों की
आओं, पेड़ लगायें॥
- त्रिलोक सिंह ठकुरेला
ये भी पढ़ें; Best Chidiya Poem In Hindi : चिड़िया के विषय पर बेहतरीन बाल कविता - त्रिलोक सिंह ठकुरेला
Best Children's Poem on Tree in Hindi, Ped Par Kavita, Hindi Bal Kavitayen, Hindi Kavita, Kavita Kosh, Hindi Poetry, Hindi Children's Poems, Trilok Singh Thakurela Poetry in Hindi...