Dr. Rajesh First Poem in Hindi : Awara Kutta
Dr. Rajesh Ki Kavita : डॉ. राजेश एक उत्साही लेखक है, जिन्हें हिंदी, तेलुगु और अंग्रेजी में लिखना पसंद है। कविता कोश में आज आपके लिए डॉ. राजेश की पहली कविता "आवारा कुत्ता", पढ़े और साझा करें।
आवारा कुत्ता
गलियों की गहराइयों में एक कुत्ता सड़क पर,
भूखा, प्यासा, दर्द से परेशान, वो बिलखता है।
मांगता है रोटी, मांगता पानी,
पर कोई नहीं देता उसे थोड़ा सा न्याय।
उसकी आँखों में आंसू, मन में दर्द छिपा है,
हर रोज़ नया दिन आता, फिर सड़कों पर रुका है।
मजबूरी में है जीना, अकेला है वो जग में,
जहां खुद को ढालता है, उसी जगह पर सोता है।
वो कहाँ से आया, कहाँ जायेगा,
कोई नहीं जानता उसका इतिहास।
बस एक गली का अधिकारी, वो कुछ नहीं मांगता,
सिर्फ थोड़ा सा प्यार चाहता है, उसे इत्तेफाक।
दे दो उसे थोड़ा समय, थोड़ी सी खुशियाँ,
बन जाएगा उसका वो आदर्श समाज की भूमि।
क्योंकि वो एक गरीब जीवन है, जो चाहता है सिर्फ दो बोटी,
उसे समझो, उसे सहारा दो, बन जाओ उसका मित्र।
गलियों की गहराइयों में एक कुत्ता सड़क पर,
भुखा, प्यासा, दर्द से परेशान, वो बिलखता है।
An enthusiastic writer, who loves to write in Hindi, Telugu and English.
Dr. Rajesh
सहायक आचार्य (अंग्रेजी),
मल्ला रेड्डी विश्वविद्यालय
हैदराबाद
ये भी पढ़ें; मेरी अपनी कविताएं : डॉ. मुल्ला आदम अली
My first poem in Hindi, Hindi Kavitayein, Hindi Poetry, Kavita Kosh, Dr. Rajeah Poetry in Hindi, Poem on Dog in Hindi, Poem on Street Dog, Poems about Dog in Hindi...