Sabko Mitti Mein Milna Hai : Hameed Kanpuri
सब को मिट्टी में मिलना है
जो इंसान हुआ है पैदा,
उस को मिट्टी में मिलना है।
नीचा ऊँचा मुफ़लिस राजा,
सब को मिट्टी में मिलना है।
डीयम सीयम मंत्री पीयम
हर को मिट्टी में मिलना है।
काहे फिरता सीना ताने,
जब सब मिट्टी में मिलना है।
बात हमीद ये जाने जनजन,
सब को मिट्टी में मिलना है।
हमीद कानपुरी,
अब्दुल हमीद इदरीसी,
वरिष्ठ प्रबन्धक, सेवानिवृत,
पंजाब नेशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, कानपुर-1
ये भी पढ़ें; Hindi Ghazal : अधर सिहरते रहे कुछ इधर कुछ उधर - अशोक श्रीवास्तव कुमुद