Badri Prasad Verma Children's Poetry : Boli Nadi Mein aayi Baadh Hindi Bal Kavita
बाल कविता
बोली नदी में आ गई बाढ़
सभी मछलियाँ पेड़ पर चढ़ गई
बोली नदी में आ गई बाढ।
अपना तो घरबार बह गया
जब से आई है यह बाढ।
बाढ हटेगा तभी देखो
नदी में हम जाएंगे।
खाना पीना कुछ न मिले
भूखे हम रह जाएंगे।
सुनकर मछलियों की बातें
सारे पक्षी मदत करने को हो गए तैयार।
खाना पानी सब देंगे हम
हर मदत को हैं तैयार।
बोला पेड़ हंस कर
शौक से यहां तुम सब रहना।
बाढ हमारा कुछ न करेगा
देखो तुम न डरना।
बद्री प्रसाद वर्मा अनजान मोबाइल- 9838911836 |
ये भी पढ़ें; Ek Nadi Ka Dard : एक नदी का दर्द हिंदी कविता