Poem on Sparrow in Hindi : Chidiyon Ki Picnic Kavita - Nanhi Gauraiya Kavita
दो बाल कविताएँ : बच्चों के लिए दो मजेदार बाल कविताएँ 1. चिड़ियों की पिकनिक बाल कविता 2. नन्ही गौरैया बाल कविता। चिड़ियों के विषय पर बेहतरीन हिंदी बाल कविताएँ हिन्दी में। डॉ. फहीम अहमद की दो बाल कविताएँ पक्षियों के विषय पर। हिंदी कविता चिड़ियों की पिकनिक और कविता नन्ही गौरैया। Hindi Poem on Sparrow, Hindi Bal Kavita Chidiyon Ki Picnic Kavita. Dr. Faheem Ahmad Children's Poetry..
चिड़ियों की पिकनिक बाल कविता : Poem on Sparrow - Bal Kavita Chidiya
1. चिड़ियों की पिकनिक
खिलखिल हँसी लुटाती, गाती
चिड़ियाँ चलीं मनाने पिकनिक।
कोई ऐसी जगह ढूँढ़ती
घासों का हो जहाँ गलीचा
पेड़ जहाँ पंखे झलते हों
ढूँढ रहा मन वही बगीचा।
सारी चिड़ियों को बैठाकर
चला हवा का घोड़ा टिकटिक।
देख अनूठे एक बाग को
सारी चिड़ियाँ उतरीं नीचे।
काँव-काँव चिल्लाया कौवा
हटो यहाँ से जल्दी पीछे।
चीं-चीं चूँ-चूँ बोलें चिड़ियाँ
करती हैं कौवे से झिकझिक।
उड़ीं वहाँ से चिड़ियाँ सारी
एक पेड़ ने उन्हें पुकारा।
आओ यहाँ मनाओ पिकनिक
यह है सारा बाग तुम्हारा।
धन्यवाद चिड़ियों ने बोला
पत्ते-पत्ते पे चिट्ठी लिख।
Poem on Little Sparrow in Hindi, Bal Kavita Nanhi Gauraiya : गौरैया के विषय पर बेहतरीन हिंदी बाल कविता नन्ही गौरैया, फहीम अहमद की हिंदी कविता नन्ही गौरैया।
2. नन्ही गौरैया
तिनका लिये चोंच में अपनी
सोच रही नन्ही गौरैया।
कहाँ बनाऊँ नीड़ सलोना
दिखे न कोई खाली कोना।
बिना घोंसला रहूँ कहाँ मैं
होगा कैसे जगना सोना।
सोच रही हूँ छत पे बैठी
जाने क्या होगा अब दैया?
चीं-चीं चूँ-चूँ सुनोगे कैसे
हँसों नहीं तुम मुझ पे ऐसे।
माँग रही हूँ दाना-पानी
नहीं चाहिए रुपये-पैसे।
बढ़ते मोबाइल टावर से
मुझे बचाओ मेरे भैया।
मुझ पर आयी आफ़त भारी
समझो तुम मेरी लाचारी।
आज मुसीबत झेल रही हूँ
मैं तो इस दुनिया से हारी।
थोड़ी दया चाहिए मुझको
पार लगाओ मेरी नैया।
- डॉ. फहीम अहमद
असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, एमजीएम कॉलेज,
संभल, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें; Best Chidiya Poem In Hindi : चिड़िया के विषय पर बेहतरीन बाल कविता - त्रिलोक सिंह ठकुरेला