Ganesha Vandana in Hindi : Manvendra Subodh Jha
Ganesh Vandana Hindi : कविता कोश में मानवेन्द्र सुबोध झा द्वारा लिखा गया गणपति वंदना "गणेश वंदना", पढ़े और शेयर करें।
गणेश वंदना
हे शिवनंदन हे गणनायक
करो पूर्ण सब काज विनायक
हे विघ्नेश्वर, भाग्य विधाता
मंगल मूर्ति, बुद्धि के दाता
योगाधिप, हे अवनीश्वर
ईशानपुत्र , हे जगदीश्वर
बारम्बार नमन है मेरा
लगा दो पार मेरा बेड़ा
हे भुवनपति: गजानन देवा
तुम सुखकारी मंगल के देवा
मोदक का जो प्रसाद चढावे
उसकी पूरी होती हर इच्छा
मूसक पर तुम करते सवारी
दूर्वा है तुमको अति प्यारी
हे कपिल, लम्बोदर, भालचंद्र
तुम हो एकाक्षर, धूम्रवर्ण
नाम तुम्हारा नित जो जपता
ताको न रहे कोई कलेशा
तुम दींन दुखियो के हो हितकारी
विघ्न विनाशक और शुभकारी
महिमा तुमरी न जय बखानी
नाम जपे बने वह ज्ञानी
जय गणपति जय गणनायक
तुम ही हो सकल गुुुणदायक
जय गजबदन जय बालगणपति
नमन तुम्हे है मेरा कोटि कोटि
नमन तुम्हे है मेरा कोटि कोटि
नमन तुम्हे है मेरा कोटि कोटि
आप की निरंतर कृपा का अमृत यूं ही
बरसता रहे,
- मानवेन्द्र सुबोध झा
शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें; Hanuman Vandana Mantra in Hindi : प्रभु वंदना