Hindi Kavita : Hunkaar Hai Jivan
Hindi Poetry Hunkaar Hai Jivan : हिंदी कविता जीवन पर बेहतरीन कविता "हुंकार है जीवन", Hindi Poem Hunkaar Hai Jivan in Hindi..
हुंकार है जीवन
कभी तलवार है जीवन ।
कभी रसधार है जीवन।
कभी मधुमास है मोहक -
कभी पतझार है जीवन।
कभी है फल्ल -पाटल तो,
कभी अंगार है जीवन।
कभी कर्तव्य ही केवल -
कभी अधिकार है जीवन।
कभी दुख-दर्द का सागर
कभी सुख - सार है जीवन।
कभी लगता बबूलों-सा,
कभी कचनार है जीवन।
कभी है नागफनियों सा,
कभी सहाकर है जीवन।
कभी आलोचना बनता
कभी जयकार है जीवन।
कभी है दारा - बँधुआ तो
कभी सरकार है जीवन।
कभी सुख - शांति का स्वर है
कभी हुंकार है जीवन।
- सुरेश शुक्ल 'सन्देश'
ये भी पढ़ें; क्या खोया क्या पाया हमनें : Kya Khoya Kya Paya Humne