Bal Kavita in Hindi : Inka Koun Sahara
जून 12 विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर हिंदी बाल कविता : हिंदी बाल कविता इनका कौन सहारा, बालश्रम पर हिंदी बाल कविता, उपेक्षित बचपन पर कविता, poem on World Day Against Child Labour, Poem on Child Labour In Hindi, Dr. Faheem Ahmad Poetry for Childrens..
World Day Against Child Labour
इनका कौन सहारा
इनका कौन सहारा?
मम्मी मुझे जरा समझाओ
सोच सोच मैं हारा।
मेरे जैसे कितने बच्चे
जो हैं सीधे सादे सच्चे
अभी उमर में जो हैं कच्चे
थैलों में भर भर ले जाते क्यों
ये कूड़ा सारा?
दिखते तो हैं ये हम जैसे
बिना घरों के रहते कैसे
पास नहीं इनके हैं पैसे
कौन दिलाता टॉफी पाते
किससे ये गुब्बारा?
देख कभी न पाएं बस्ता
न जानें स्कूल का रस्ता
बच्चा बच्चा रहे तरसता
कोई प्यार नहीं क्यों देता
इनका कौन सहारा?
- फहीम अहमद
असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, एमजीएम कॉलेज,
संभल, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें; सेल्फी पर एक कविता : एक सेल्फी लें उनके संग - जिनकी दुनिया है बेरंग