Mendhak Gaye Geet Poems for Kids in Hindi : Children's Poem Mendhak Ka Gaana
बच्चों के लिए कविता मेंढक गाए गीत : मो- ज़मील की बाल कविता बच्चों के लिए मेंढक गाए गीत। हिंदी कविता मेंढक का गाना, हिन्दी बाल गीत मेंढक गाए गीत, बच्चों के लिए मनोरंजक बाल कविता मेंढक गाए गीत।
बाल कविता- मेंढक गाए गीत
बादल जी ढोलक बजाए
गाए मेंढक गीत
झूमते बच्चे मस्ती में
शाम-सवेरे नित।
मतवाली मीठी ये पवनें
ऋतु हमको भाती है
तरह-तरह के नृत्य वन में
मोरनी दिखाती है।
बैठ फूल पे भँवरा भैया
तान छेड़े संगीत।
बादल जी ढोलक बजाए
गाए मेंढक गीत।
रंग-बिरंगी बाग़ बग़ीचे
में खिले हैं फूल
बंद होगी जब बर्खा रानी
तब खुले स्कूल।
हार के ही बाद तो बच्चों
मिलती है जीत।
बादल जी ढोलक बजाए
गाए मेंढक गीत।
मो- ज़मील अंधराठाढ़ी, मधुबनी (बिहार) |
ये भी पढ़ें; पाँच बाल कविताएँ : Hindi Poems for Children | बच्चों की कविताएं