Poem on Mango in Hindi : Aam Par Kavita
Poem on Mango in Hindi : फलों का राजा आम पर बेहतरीन हिंदी बाल कविता "खाओ खाओ जी भर आम", आम के फल पर हिंदी बाल कविता, बच्चों के लिए सुंदर आम पर बाल कविताएं, आम के विषय पर बेहतरीन बाल कविता, Bal Kavita Mango Poem in Hindi, Aam Kavita...
खाओ खाओ जी भर आम
ठेला वाला गली-गली में
लेकर आया आम।
ले लो बाबू, ले लो भाई
खाओ जी भर आम।
सस्ता सस्ता मीठा-मीठा
लाया हूं मैं आम।
देखो मन ललचाओ मत
खाओ लेकर आम।
कपूरी और दशहरी, लंगड़ा
लाया हूं सब आम
जिसका मशहूर है
दुनिया भर में नाम
खुद खाओ,
घर भर को खिलाओ
जो पसंद आए,
वो ले जाओ तुम आम।
काट के खाओ या चूस के खाओ
मैंगो शेक बना कर खाओ आम।
गाँव-गाँव और शहर-शहर में
धूम मचाया देखो आम।
हर गरीब और हर अमीर
खाते जी भर आम।
- बद्रीप्रसाद वर्मा 'अनजान'
ये भी पढ़ें; सिंदूर के फूल : सिंदूर के पेड़ में शीत ऋतु में आते हैं फूल और फल