Hindi Poem Diary By Ritu Verma : Diary Kavita in Hindi
हिंदी कविता डायरी : रितु वर्मा की कविता दिल की डायरी में, हिंदी कविता रितु वर्मा की डायरी, डायरी के विषय पर हिंदी कविता, जीवन की डायरी कविता। Diary poem by Ritu Verma, Poetry in Hindi, Hindi Kavita Kosh..
Ritu Verma Poetry in Hindi : डायरी कविता
दिल की डायरी में
न जाने कितने किस्से लिखे पड़े है।
जो खट्टी-मीठी यादों के साथ
मन में दबे पड़े हैं।
कभी-कभी ये मन से बाहर
निकलने को बेहिसाब
मचलने लगते है।
तो कभी-कभी हम किसी से जो
कभी नहीं कह पाते है ,
वो हम डायरी के जरिए
उन मे लिख के बया कर जाते है।
उन पन्नों में मन की वो सारी बातें
हम लिख जाते है।
जो न जानें कितने अधूरे
और कितने पूरे मन की
ख्वाहिशों के सारे किस्से
खामोशी से यूँही दबे रह जाते है।
जो मन में उठे रहें थे कभी
तूफ़ानों की तरह उन्हें
उन डायरी के पन्नों में
आसानी से उतार लिए जाते है।
जो कभी मन के कोलाहल को
शांत करने के लिए लिखे जाते हैं।
तो कभी मन में उठ रहे अनगिनत
खुशियों को सबसे बांट लेने
के लिए लिखे जाते है।
या फिर कभी-कभी तो
जो दिल मे उठ रहीं बेबाक
जज्बातों को जो हम खुद
कभी समझ नहीं पाते हैं।
उन भावनाओं को दिल से निकाल कर उन्हें पन्नों में लिख
खुद को सुकून देने के लिए
डायरी में उतार दिए जाते हैं।
- रितु वर्मा
नई दिल्ली
ये भी पढ़ें; ईश्वर के विषय पर बेहतरीन कविता : Poem on God in Hindi