बाल गीतों का संकलन : फहीम अहमद के छह शिशुगीत हिंदी में - Shishugeet in Hindi

Dr. Mulla Adam Ali
0

Shishugeet in Hindi : Bal Geet in Hindi - Dr. Faheem Ahmad Children's Poems

Shishugeet in Hindi

बाल गीतों का संकलन : फहीम अहमद के छह शिशुगीत हिंदी में बच्चों के लिए। हिंदी बाल कविताएं, हिंदी बाल साहित्य, हिंदी बाल गीत, हिंदी शिशु गीत। Bal Geet in Hindi, Bal Kavita In Hindi, Shishu Geet in Hindi by Faheem Ahmad, Children's Poetry, Children's Poems in Hindi, Bal Sahitya in Hindi, Shishu geet in Hindi..

शिशुगीत हिंदी में 1. गधे के सींग शिशुगीत हिंदी में 2. दादा का हुक्का शिशुगीत हिंदी में 3. चिड़ियों की आवाज शिशुगीत हिंदी में 4. गैस की टंकी शिशुगीत हिंदी में 5. अड़ियल टट्टू शिशुगीत हिंदी में 6. बिना टिकट शिशुगीत हिंदी में।

डॉ. फहीम अहमद के छह शिशुगीत हिंदी में

1. शिशुगीत गधे के सींग : Shishu Geet Gadhe Ke Singh

गधे के सींग

बकरी, लोमड़ और हिरन से,

गधा मारता डींग।

पहले कभी हुआ करते थे,

मेरे सिर पर सींग

बकरी बोली- बात गधे जी,

भूल गए तुम खास।

संग सींग के तब रहती थी,

अक्ल तुम्हारे पास।


2. शिशुगीत दादा का हुक्का : Shishu Geet Dada Ka Hukka

दादा का हुक्का

खुशबू मिली मिठाई की तो,

आया मुँह में पानी।

दादा जी के कमरे में जा,

पहुँची बिल्ली रानी।

कुछ अजीब सा देख भगी वह,

हो कर हक्का बक्का।

जिससे डर कर भागी वह था,

दादा जी का हुक्का।


3. शिशुगीत चिड़ियों की आवाज : Shishu Geet Chidiyon Ki Awaj

चिड़ियों की आवाज

चिड़ियों ने आवाज उठाई,

कहाँ बनाएँ नीड़।

रोज पेड़ कटते जाते हैं,

बढ़ती जाती भीड़।

रोक कुल्हाड़ी, बात हमारी,

सुनो जरा तुम खास।

पेड़ न होंगे तो फिर कैसे,

हम-तुम लेंगे साँस।


4. शिशुगीत गैस की टंकी : Shishu Geet Gas Ki Tanky

गैस की टंकी

देख भैंस को सरपट जाते,

बोला उससे बाज

लाद पीठ पर भारी टंकी,

कहाँ चली हो आज।

पाँछ पसीना माथे का तब,

बोली उससे भैंस।

चूल्हा फेंक हुई में काली,

अब लाई हूँ गैस।


5. शिशुगीत अड़ियल टट्टू : Shishu Geet Adiyal Tattu

अड़ियल टट्टू

अड़ियल टट्टू, बड़ा निखट्टू,

छुए न दाना घास।

कहता ये सब दूर हटाओ,

खाना दो कुछ खास।

चाऊमीन, बर्गर-पिज्जा हो,

कोल्ड ड्रिंक के साथ।

खा-पीकर में दौड़ पड़ू फिर,

करूँ हवा से बात।


6. शिशुगीत बिना टिकट : Shishu Geet Bina Ticket

बिना टिकट

सोच रही थी चींटी मन में,

दूर घूमने जाऊँ।

पैसे हों तो पूना ही क्या,

दिल्ली भी हो आऊँ।

भूख लगी तो पड़ा सड़क पर,

लगी चाटने पत्ता।

आँधी आई उड़ा ले गई,

बिना टिकट कलकत्ता।

- डॉ. फहीम अहमद
असिस्टेंट प्रोफेसर,हिंदी विभाग,
महात्मा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज,
सम्भल (उत्तर प्रदेश) 244302
drfaheem807@gmail.com

ये भी पढ़ें; बाल साहित्य : बाल कहानियां | बाल कविताएं | Children's Hindi Literature

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top