Poem on School in Hindi : Vidyalaya Par Kavita
मेरे विद्यालय पर कविता : कविता कोश में मेरे विद्यालय विषय पर एक कविता आपके लिए लेकर आए हैं। बच्चों के लिए विद्यालय विषय पर बेहतरीन हिंदी बाल कविता हमारा विद्यालय। विद्यालय पर सुंदर कविता हिन्दी में, मेरा स्कूल पर कविता। Simple Poem in Hindi, Best Poem On School In Hind, Short Poem on My School in Hindi, Poem on my school in hindi, My school poem in hindi..
Mera Vidyalaya Kavita : Best Poem on School in Hindi
मेरा विद्यालय
सबसे बड़ा विद्यालय मेरा,
सबसे बड़ा विद्यालय है।
सूरज की तरह रोशन करता
अंधेरे को दूर है करता
चारों तरफ खुशहाली भरता
लाता बसंत का आलय है
सबसे बड़ा विद्यालय मेरा,
सबसे बड़ा विद्यालय है।
चार सदन हैं हम बच्चों के
शिवालिक, उदयगिरी सच्चों के
नीलगिरी, अरावली की बात निराली
लाते हैं हर जगह खुशहाली
क्या मन-मोहन शिक्षालय है
सबसे बड़ा विद्यालय मेरा,
सबसे बड़ा विद्यालय है।
शैक्षणिक स्कंध है बहुत अनोखा
हवा दार है मन को चोखा
प्रयोगशालाएँ बनी हुई हैं
कक्षा सारी सजी हुई है
बीच प्रांगण कम्प्यूटरालय है
सबसे बड़ा विद्यालय मेरा,
सबसे बड़ा विद्यालय है।
शिक्षा का प्रबंध है प्यारा
ज्ञान का सागर है सारा
अनगिनत पुस्तकों से भरा पुस्तकालय है
ऐसा मेरा ग्रंथालय है,
मानो खड़ा हिमालय है,
सबसे बड़ा विद्यालय है।
सबसे बड़ा विद्यालय मेरा,
- संदीप कुमार
ये भी पढ़ें; सबसे प्यारा लगता है मेरा सरकारी स्कूल : Best Poem On School In Hindi