Poem On Mother In Hindi : माँ पर कविता - अम्मा की तसवीर

Dr. Mulla Adam Ali
0

Heart Touching Poem on Mother in Hindi : Dr. Parashuram Shukla Poetry in Hindi

Poem on mother in Hindi

अम्मा की तसवीर कविता : दिल को छू लेने वाली कविता "अम्मा की तसवीर", डॉ. परशुराम शुक्ल की कविता अम्मा की तसवीर,  मॉं की याद में कविता अम्मा की तसवीर,  मॉं पर बेहतरीन हिंदी कविता, Poem on Mother in Hindi "Amma Ki Tasvir" Hindi Kavita Maa, Poem on Mom in Hindi, Best Heart touching poem on Mother in Hindi...

Poem On Mother In Hindi- माँ पर कविता

अम्मा की तसवीर

सजी हुई है घर में मेरे,

अम्मा की तसवीर।

देख इसे मन कभी पुलकता,

कभी उभरती पीर॥

अभी कुछ बरस पहले अम्मा,

खूब हंसती थीं।

अच्छी-अच्छी कथा-कहानी,

मुझे सुनाती थीं॥

जब बस्ता ले पढ़ने जाता,

बाहर आती थीं।

और लौटने पर वह मेरे,

खुश हो जाती थीं॥

मोटी रोटी मक्के वाली,

रोज बनाती थीं।

छोटे-छोटे कौर बना कर,

मुझे खिलाती थीं॥

बड़ा हो गया था मैं फिर भी,

लोरी गाती थीं।

और कभी तो कान पकड़ कर,

मार लगाती थीं॥

कहाँ खो गयीं अम्मा, तेरी,

याद सतात है।

रोता हूँ मैं रात-रात भर,

नींद न आती है॥

- डॉ. परशुराम शुक्ल

बाल साहित्यकार,

भोपाल (मध्यप्रदेश)

ये भी पढ़ें; Best Poem On Mother In Hindi : ओस कणों सी पावन - माँ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top