Poem on Hindi Day Hindi Bharat Maa Ki Bindi - हिन्दी भारत माँ की बिन्दी (हिंदी दिवस कविता)
Hindi Diwas Kavita : 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर आपके लिए हिन्दी के महत्व पर बेहतरीन कविता "हिन्दी भारत माँ की बिन्दी", जे. सुगन्ध की कविता हिंदी दिवस पर "भारत माँ की बिन्दी हिन्दी"। Hindi Day Poem "Hindi Bharat Maa Ki Bindi", "Bharat Maa Ki Bindi Hindi" Kavita..
Hindi Kavita : Hindi Bharat Maa Ki Bindi
हिन्दी भारत माँ की बिन्दी
मेरा नाम है हिंदी,
भारत माँ की हूँ मैं बिन्दी।
१४ सितम्बर, १९४९ का दिन था उस दिन व्यौहार राजेन्द्र सिंह का जन्म दिवस भी था
भारतीयों के लिए हूँ मैं राष्ट्रभाषा, पूर्व स्वतंत्र सेनानियों की थी यही अभिलाषा।
मुझे बड़े आसानी से पढ़ा, से लिखा और बोला जा सकता है।
चाहें वो पाशा लिखा हो या गवाँर , चाहें वो अमीर हो या गरीब,
हिंदी ही वह भाषा है जो पूरे भारत मे बोली और समझी जाती है।
जिस तरह बिंदी से नारी की सौन्दर्य बढ़ती है,
ठीक उसी तरह.........
भारत माँ की बिंदी------हिंदी से भारत की सौन्दर्य, सभ्यता एवं सुसंस्कृति उभर कर आती हैं।
- जे. सुगंधा
ये भी पढ़ें; हिन्दी गीत हिन्दी दिवस पर हिन्दी कविता : Hindi Geet Poem on Hindi Divas