Teachers Day Special : Motivational Quotes and Poem in Hindi | शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार एवं कविता : 5 सितंबर 2024 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार हिंदी कविता के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत है। भारत में प्रति वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, विश्व स्तर पर विश्व शिक्षक दिवस हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस शिक्षक दिवस पर आपके लिए हिंदी में अनमोल वचन कविता के साथ। Poem on Teachers Day in Hindi, Teachers Day Quotes in Hindi.
शिक्षक दिवस पर शिक्षक का होने का महत्व को बताते हुए बेहतरीन हिंदी कविता छात्र से शिक्षक होने का सफर, हिन्दी कविता छात्र से शिक्षक का सफर, शिक्षक का महत्व को बया करती खूबसूरत हिन्दी कविता छात्र से शिक्षक का सफर हिन्दी में, शिक्षक दिवस कविता हिंदी में।
हमारे जीवन में हम सब छात्र जीवन से गुजरे होंगे, छात्र के लिए शिक्षक एक अंधकार को मिटाने वाला प्रकाश की तरह है। हमें जीवन जीने और सफलता प्राप्त करने के लिए जो भी ज्ञान चाहिए वह ज्ञान शिक्षक से ही मिलती है। माता और पिता के बाद गुरु को ही महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। शिक्षक होना आसान नहीं है, एक शिक्षक अपना सारा जीवन छात्रों के लिए त्याग कर विद्यार्थी को प्रकाश की ओर ले चलता है। छात्र अपने जीवन में शिक्षा हासिल कर सफलता प्राप्त करता है लेकिन शिक्षक उसी जगह पर रहकर दूसरे छात्रों को ज्ञान बांटने में लगा रहता है। इसलिए कहा गया कि गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वर मतलब गुरु भगवान से कम नहीं है। हमें भगवान तक का रास्ता गुरु से ही मिलता है।
Quotes on Teachers Day 2024, Happy Teacher's Day 2024, Teacher's day poem in Hindi, Teacher's day kavita in Hindi, Shikshak Diwas Kavita 2024, Poem on World Teachers Day 2024, Vishwa Shikshak Diwas Kavita 2024, International Teacher's Day poem, Rastriya Shikshak Diwas Kavita, Sarvepalli Radhakrishnan Jayanti 2024, Sarvepalli Radhakrishnan Birthday 2024, Hindi Kavita Shikshak Diwas Poem
ये भी पढ़ें; Teachers Day Wishes & Quotes In Hindi: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु को समर्पित अनमोल विचार