Dr. Parashuram Shukla Prarthana Geet in Hindi
Prayer Song in Hindi
हिंदी प्रार्थना गीत स्कूल के बच्चों के लिए : अच्छे कर्म करने और देश-प्रेम को धर्म मानने की शिक्षा देने वाली इस प्रार्थना के कवि परशुराम शुक्ल का जन्म 6 जून, 1947 को कानपुर में हुआ था। ये वर्तमान बाल एवं किशोर साहित्य के महत्वपूर्ण रचनाकार हैं। परशुराम शुक्ल भारतीय संस्कृति के प्रेरणादायी प्रसंगों को अपनी रचनाओं का आधार बनाते हैं। उन्होंने ऐसी अनेक रचनाएँ की हैं जो जीवन जीने की सही राह दिखाती हैं। प्रस्तुत कविता में कवि ने बच्चों में सेवा भाव तथा देश प्रेम जैसे मूल्यों का संचार करने का सफल प्रयास किया है। प्रार्थना के विषय पर बेहतरीन कविता, हिंदी प्रार्थना गीत स्कूल के बच्चों के लिए, Vidhyalay Ke Prarthana Geet, Prarthana Geet, Hindi Prayer Songs For Students, Prarthana par kavita, Song About Prayer, Dr. Parashuram Shukla Ki Prarthana par Kavita..
Vidhyalay Ke Prarthana Geet : Hindi Prayer Song
प्रार्थना
भगवान हमें दो तुम शक्ति,
मन में भर दो श्रद्धा भक्ति।
अज्ञान अँधेरा दूर करो,
जीवन में नव चेतना भरो।।
विश्वास बढे पल पल मेरा,
जो कुछ मेरा वह सब तेरा।
प्रभु ऐसा कोई विधान करो,
अवगुण मेरे सब दूर करो।
निष्काम भाव से कर्म करें,
भव बाधाओं से नहीं डरें।
दुखियों के सब दुख दूर करें,
भूले भटकों के कष्ट हरें।।
निष्पाप निष्कपट हो जीवन,
निर्मल हो अपना तन, मन, धन।
ही परमधर्म मानव सेवा,
देवाधिदेव मानव देवा।।
निज देश धर्म का ध्यान रहे,
मुझको इस पर अभिमान रहे।
बाधाएँ यदि इस पर आ जाएँ
तो हँसकर हम बलि हो जाएँ।।
- डॉ. परशुराम शुक्ल
बाल साहित्यकार,
भोपाल (मध्यप्रदेश)