Hum Sapnon Ke Saudagar Hain Poem by Dr. Giriraj Sharan Agarwal
हम सपनों के सौदागर हैं हिंदी कविता : डॉ. गिरिराजशरण अग्रवाल की कविता हम सपनों के सौदागर हैं, हिन्दी कविता हम सपनों के सौदागर हैं, हिंदी कविताएं। Dr. Giriraj Sharan Agarwal Poetry in Hindi, Hum Sapnon Ke Saudagar Hain Hindi Kavita, Hindi Poetry Sapnon Ke Saudagar...
हम सपनों के सौदागर हैं
कभी बाँटते हम सपनों को
फिर ले आते हैं अपनों को
ढोल बजाते हैं हम सच का
खून चूसते हैं उतनों का
मोहित करते हैं जनता को
हम शब्दों के जादूगर हैं।
अपना काम शपथ लेना है
इसके बाद सिर्फ लेना है
तुमने हमको वोट दिया है
इतना ही लेना-देना है
हम अपनी तकदीर लिखेंगे
राजनीति के हम डीलर हैं।
कलाकार हैं, लचकदार हैं
समझदार हैं, होनहार हैं
पानी पर लिखते इबारतें
निर्विकार हैं, हम विकार हैं
सृजनकार, हम ही संरक्षक
हम ही विषधर, हम नटवर हैं।
कितने रूप बनाए हमने
कितने रंग जमाए हमने
कुर्सी को पाने की खातिर
कितने धक्के खाए हमने
राजनीति के कुशल खिलाड़ी
हम ऊसर हैं, हम सागर हैं।
- डॉ. गिरिराजशरण अग्रवाल
ये भी पढ़ें; देशभक्ति गीत : गीत वतन के गाते हैं हम - डॉ. गिरिराजशरण अग्रवाल