Hindi Motivational Poem : Preranadayak Kavita in Hindi
हिन्दी प्रेरणादायक कविता यह न कहो : हिन्दी मोटिवेशनल कविता यह न कहो, हिन्दी कविता प्रेरणादायक कविता, यह न कहो हिन्दी कविता, जीवन मंत्र, हिन्दी कविता कोश, हिंदी कविताएं, सकारात्मक सोच पर आधारित कविता यह न कहो, हिन्दी प्रेरणादायक गीत, Hindi Kavita, Motivational Poem in Hindi, Yah Na Kaho kavita in Hindi, Kavita Kosh, Inspirational Poems in Hindi, Positive Nazariya Kavita, Hindi Poetry...
यह न कहो
यह न कहो पर्वत ऊँचा है।
पर्वत से भी राह निकलनी चाहिए।
यह न कहो बंजर अबस है
बंजर में भी बस्ती बननी चाहिए।।
मुश्किलों के बाद फूटते हैं
फूल भी धरती की कोख से,
उन्हें भी प्यार दो इंसानों।
देखो तो अश्कभरी आँख से।
तबाही, तबाही कब तक है।
तुम्हारे दिल से दया आनी चाहिए।
खो गए हो कहाँ अँधकार में
खो दिया है क्या चाँद को भी,
कल भाई थे, आज भी भाई हैं
क्यों मुरदा कर दिया चाँद को भी ?
पागलों के कहने से न चलो।
तुम्हारे अंदर मुश्क आनी चाहिए।
गर जरूरत हो खून की,
ले लो तुम्हारी जिंदगी बच जाये,
स्खो इज्जत वतन की दोस्तो।
हिंदोस्तां ऊँचा उठ जाये
मजहब नहीं बड़ा हे खुदा से।
हर राह पर रवानी आनी चाहिए॥
- डॉ. मनहंस कुमार 'नील'
ये भी पढ़ें; कर्म पर कविता : कर्म के विषय पर बेहतरीन हिंदी कविता