Mother's Day Special Poetry in Hindi : MAA Kavita by Ritu Verma
मदर्स डे पर विशेष हिन्दी कविता : आज कविता कोश हिंदी मातृ दिवस पर विशेष आपके लिए लेकर आए हैं माँ को समर्पित कविता रितु वर्मा की। माँ के प्रेम को अल्फाजों में बया करना नामुमकिन है, माँ का प्यार बहुमूल्य है, माँ के प्यार को कभी चुकाया नहीं जा सकता। आज 12 मई 2024 मातृ दिवस पर समस्त विश्व के सभी माँओं के लिए समर्पित ये कविता पढ़े और साझा करें। मातृ दिवस आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है, लगभग 46 से भी ज्यादा देशों में वार्षिक उत्सव के रूप में मदर्स डे मनाते हैं जैसे भारत, जापान, यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इटली, चीन, बेल्जियम और कनाडा आदि। mother's day पर माँ के लिए गिफ्ट खरीदना और एक छोटी सी कविता माँ के लिए लिखना इस दिन की परंपरा है। मई महीने के दूसरे रविवार 12 तारीख को मदर्स डे मयनाया जा रहा है, आप मातृ दिवस को अधिक स्पेशल बनाने के लिए एक कविता लिख सकते हैं या माँ का पसंदीदा गाना गाकर मदर्स डे को और भी अधिक स्पेशल बना सकते हैं। तो चलिए आज रितु वर्मा की कविता पढ़ते है kavita kosh में mother's day special poetry in Hindi...
मदर्स डे पर माँ को समर्पित हिन्दी कविता
माँ
माँ तुम इतना प्यार
कहाँ से ले आती हो..
हम सब के सारे दर्द लेकर
बस खुशियां दे जाती हो ..
बिना अपनी परवाह किए
अपना सब कुछ
बस हम पर लुटा देतीं हो..
सारे अपने ग़म छुपाकर
बस मुस्कान दे जाती हो ..
रहों कितनी चाहें तकलीफ में
फिर भी हमारी एक झलक से तुम
सुकून पा लेती हो ...
अपने हिस्से कि सारी चीजें भी
बस सबको दे जाती हो ..
जब भी बात हमारी आए तो
सब से लड़ जाती हो...
यूं तो तुम हर पल ही हमेशा
मासूमियत में लिपटी होती हो ..
पर बात जब बच्चों कि आ जाए तो तुम झाँसी कि रानी बन जाती हो ..
सारी सुध-बुध भूलकर बस
हमारी परवाह करतीं हो ..
हम हमेशा आगे बढ़ते रहे
दिन-रात ये दुआएँ करतीं हो ...
कितना प्यार तुम हमसे करतीं
ये अल्फाजों में बया करना मुश्किल हैं
माँ के इस बहुमूल्य प्रेम को चुकाना
इस जहाँ में नामुमकिन हैं।
Happy Mother's Day
- रितु वर्मा
नई दिल्ली
ये भी पढ़ें; मातृ दिवस पर कविता हिंदी में : पूजा की थाली है माँ - Poem on Mother in Hindi