Ek Geet Kavita in Hindi : Aaluri Bairagi Hindi Poetry
एक गीत कविता : कविता कोश में प्रस्तुत है तेलुगु की प्रसिद्ध कविता तेलुगू भाषा के विख्यात साहित्यकार आलूरी बैरागी की एक गीत, हिन्दी अनुवाद डॉ. माधवराव रेगुलपाटी। तेलुगू की प्रसिद्ध कविता का हिन्दी अनुवाद एक गीत में कवि ने जीवन के बारे में सुंदर वर्णन किया है, कवि का कहना है कि सारा जीवन और प्यार एक क्षण में अगर बदल जाए तो उस क्षण को सुरक्षित रखने की बात इस कविता में की गई है। बहुत ही मार्मिक अभिव्यक्ति इस कविता में दिखाई देती है, तो चलिए हिंदी कविता में आज इस खूबसूरत कविता को पढ़ते हैं।
Ek Geet Hindi Translation of Telugu Poem by Aaluri Bairagi Ki Kavitayen
एक गीत
जीवन सारा यदि एक क्षण हो जाये
प्रेम सारा यदि एक चुंबन हो जाये
उस क्षण को सुरक्षित रखता मैं तेरे लिए
उस चुंबन को समर्पित करता मैं तुझे
निर्जन जगदालय-शिथिलों में
ज्वलित काल के अंतिम छोर में
मैं प्रतीक्षा करता हूँ तेरे लिए
उस चुंबन को समर्पित करता हूँ तुझे ॥
धन बाहुल एक मानक हुए तो
सारे फूल एक कोरक हुए तो
मानक छिपाता तेरे लिए
कोरक तोड़ता तेरे लिए।।
मेरा गान ज्वलितानल हुए तो
मेरा प्राण चलितानिल हुए तो
गेरुआपट देता तेरे लिए
सुगंध शहद ढोता तेरे लिए ।।
- तेलुगु मूल : आलूरी बैरागी
अनुवाद : डॉ. माधवराव रेगुलपाटी
ये भी पढ़ें; कविता सुंदर संसार : Poem on Beautiful World in Hindi