प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए देश में शिक्षा नीति का बदलाव समय के साथ-साथ किया जाता रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 लाई गई है 1986 में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव करके। भारतीय शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तर पर प्रभावी बनाना इस शिक्षा नीति का उद्देश्य है। आज कविता कोश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष कविता पेश है।
NEW EDUCATION POLICY POEM IN HINDI : Nayi Shiksha Niti Par Hindi Kavita
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कवि किंकर राजवीर सिंह की कविता शिक्षा व्यवस्था को लेकर और समकालीन हालातों को आधार बनाकर लिखी गई कविता NEP 2020 Poem in Hindi, Rashtriya Shiksha Niti Par Kavita, Hindi Poem Kavita Kosh NEP 2020 Poetry in Hindi..
नई शिक्षा प्रणाली पर हिन्दी कविता
नई शिक्षा नीत
विधि व्यवस्था बिगड़ रही है शिक्षा के ठेकेदारों ।
देशभक्ति नीलाम हो गई धर्म बिका पहरेदारों ।।
अपनी-अपनी खींचातानी नहीं मचाओ देश में ।
प्रगति-पंथ पे पथिक पड़ा है परिवर्तन परिवेश में ।।
शिक्षा धर्म समाज या भाषा राजनीति के गलियारे ।
सभी विषय बन गए विवादी सब मिल करके धकिया रे ।।
शिक्षा पद्धति परिवर्तन हो जो अपने अनुकूल हो ।
लक्ष्य सदा ही राष्ट्रोन्नति का किंचित न प्रतिकूल हो ।।
आजादी के सत्तर-सालों तक भी न हम संभल सके ।
भेद-भाव वाली व्यवसायी शिक्षा को न बदल सके।।
खान-पान की शिक्षा उल्टी जंक-फ़ूड बस छाया है ।
वीर शिवाजी राम कृष्ण का कैसा देश बनाया है ।।
सदाचार की तबियत गड़बड़ आलम है मक्कारी का ।
विद्या अब बन गई कुशिक्षा भूत घुसा नक्कारी का ।।
गुरुकुल वाली शिक्षा पद्धति और आधुनिक संसाधन ।
व्यवहारिक प्रायोगिक शिक्षा राष्ट्रोत्थान का है साधन ।।
राज आपका ज्ञान शक्ति है वीर बना बना दो देश को ।
भारत माता पुत्र सभी हम त्यागें खल-आवेश को ।।
- कवि किंकर राजवीर सिंह
ये भी पढ़ें; उच्च शिक्षा में गुणवत्ता : दिशा और दृष्टि