26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विशेष हिंदी कविता अधिकार और कर्त्तव्य और कर्तव्य। देशभक्ति गीत हिन्दी में देशभक्ति कविता। patriotic poems in Hindi.
Poem on Republic day in Hindi
गणतंत्र दिवस कविता : 26 जनवरी पर विशेष अधिकार और कर्त्तव्य, कविता कोश में डॉ. परशुराम शुक्ल की कविता अधिकार और कर्त्तव्य, प्रतिनिधि बाल कविताएं से संग्रहित देशभक्ति गीत अधिकार और कर्त्तव्य। बाल कविता अधिकार और कर्त्तव्य, देशभक्ति पर आधारित कविताएं।
Gantantra Diwas Par Kavita
अधिकार और कर्त्तव्य / डॉ. परशुराम शुक्ल
माह जनवरी छब्बीस को हम,
सब गणतंत्र मनाते ।
और तिरंगे को फहरा कर,
गीत खुशी के गाते ।।
संविधान आजादी वाला,
बच्चों इस दिन आया
इसने दुनिया में भारत को,
नव गणतंत्र बनाया ।।
क्या करना है और नहीं क्या?
संविधान बतलाता ।
भारत में रहने वालों का,
इससे गहरा नाता ।
यह अधिकार हमें देता है,
उन्नति करने वाला।
ऊँच-नीच का भेद न करता,
पंडित हो या लाला ।।
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
सब हैं भाई-भाई ।
सबसे पहले संविधान ने,
बात यही बतलाई ।।
इसके बाद बतायी बातें,
जन-जन के हित वाली।
पढ़ने में ये सब लगती हैं,
बातें बड़ी निराली ।।
लेकर शिक्षा कहीं, कभी भी,
ऊँचे पद पा सकते ।
और बढ़ा व्यापार नियम से,
दुनिया में छा सकते ।।
देश हमारा रहें कहीं हम,
काम सभी कर सकते ।
पंचायत से एम.पी.तक का,
हम चुनाव लड़ सकते ।।
लेकर सत्ता संविधान से,
शक्तिमान हो सकते ।
और देश की इस धरती पर,
जो चाहे कर सकते ।।
लेकिन संविधान को पढ़ कर,
मानवता को जानो ।
अधिकारों के साथ जुड़े,
कर्त्तव्यों को पहचानो ।।
- डॉ. परशुराम शुक्ल
बाल साहित्यकार,
भोपाल (मध्यप्रदेश)
जरूर पढ़े; देशभक्ति कविता : हम भारत के रखवाले हैं
Hindi deshbhakti kavita adhikar aur kartavya, hindi patriotic songs, hindi patriotic poems, hindi patriotic poetry, dr. parshuram shukla poetry in hindi, bal kavitayen, Dr. Mulla Adam Ali, Hindi Language and Literature Blog, Kavita Kosh in Hindi, Pratinidhi Bal Kavitayein...