विश्व जल दिवस पर विशेष कविता : जल महिमा

Dr. Mulla Adam Ali
0

विश्वभर में जल संरक्षण के लिए और जल के महत्व को समझाने के लिए प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है।  पानी के बिना मानव जीवन को कल्पना करना भी मुश्किल है, ऐसे जल के महत्व को बया करती है ये कविता।

Poem on World Water Day in Hindi

Poem on World Water Day

जल दिवस पर हिंदी कविता : किसी महान वैज्ञानिक ने कहां है कि आनेवाले दिनों में पानी को लेकर युद्ध होंगे, आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से जल की समस्या भी एक है, धरती पर स्थित हर एक जीव जंतु, पेड़ पौधे जल पर निर्भर है, पानी को बचाए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है, आज आपके लिए पानी के महत्व को लेकर लिखी गई डॉ. परशुराम शुक्ल की कविता जल की महिमा आपके समक्ष प्रस्तुत है, प्रतिनिधि बाल कविताएं से संग्रहित कविता जल की महिमा पढ़े और शेयर करें।

Vishwa Jal Diwas par Kavita in Hindi

जल महिमा / डॉ. परशुराम शुक्ल


जल ही जीवन जीव जगत का,

बच्चों पक्का मानो ।

जल की महिमा बड़ी निराली,

इसको तुम पहचानो ।।

रोज सवेरे मंजन करते,

इसके बाद नहाते ।

जल से ही खाना बनता है,

सुबह-शाम जो खाते ।

प्यास लगे तो जल पीते हैं,

जल से प्यास बुझाते ।

कोक फोक कितना भी पी लो,

प्यास बुझा ना पाते ।।

जल से अपने मैले कपड़े,

रगड़-रगड़ हम धोते ।

जल पी कर के घोड़े खच्चर,

बोझ हमारा ढोते ।।

वर्षा जल से खेती होती,

पेड़ हरे हो जाते ।

मानव के संग जीव-जन्तु भी,

नई जिन्दगी पाते ।।

जल औषधि है सब रोगों की,

दादाजी बतलाते ।

नियमित प्रातःजल पीने से,

रोग दूर हो जाते ।।

जल से जंगल जीव-जन्तु सब,

जल से सागर नदियाँ।

मानव का इन सबसे नाता,

देख चुकी हैं सदियाँ ।।

ईश्वर की अनमोल भेंट जल,

धर्म सभी बतलाते ।

इसीलिए पूजा में हम सब,

जल सर्वत्र चढ़ाते ।।

लेकिन मानव नादानी में,

जल को खूब बहाता ।

और प्रदूषित करके इसको,

अपनी मौत बुलाता ।।

जल बिन जीवन नहीं रहेगा,

जल की महिमा जानो ।

आज अभी से जल संरक्षण,

करने की तुम ठानो ।।


- डॉ. परशुराम शुक्ल

बाल साहित्यकार,

भोपाल (मध्यप्रदेश)

जरूर पढ़े; पानी की समस्या से जुड़ी बाल कहानी : जल चोर

Poem on Vishwa Jal Diwas par Kavita, World Water Day Poem in Hindi, Hindi Kavita Kosh, Poetry in Hindi, Dr. Parshuram Shukla Poetry in Hindi, Dr. Mulla Adam Ali, Hindi Language and Literature Blog, Hindi Poetry on Water Day, Poetry Lover's, Poetry collection in Hindi...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top