Children Poems in Hindi Veer Sainik, Bal Kavita Kosh, Hindi Poetry, Pratinidhi Bal Kavitayein, Dr. Parshuram Shukla Poetry in Hindi for Kids Poems.
Bal Kavita Veer Sainik
Hindi Children's Poem on Soldier's
वीर सैनिकों
ओ भारत के वीर सैनिकों।
कभी न तुम घबराना।
पर्वत नदियाँ और समन्दर,
पार सभी कर जाना ।।
सूरज सी गर्मी है तुममें,
चन्दा सी शीतलता ।
लहरों सी मस्ती है तुममें,
नदियों सी चंचलता ।।
जब दुश्मन आता सीमा पर,
उसको मार भगाते ।
फिर न लौट कर वापस आये,
ऐसा सबक सिखाते ।।
नहीं किसी से डरना सीखा,
ऐसे तुम मतवाले ।
गर्व करे तुम पर भारत माँ,
भारत के रखवाले ।।
- डॉ. परशुराम शुक्ल
बाल साहित्यकार,
भोपाल (मध्यप्रदेश)
ये भी पढ़ें; Kids Poetry in Hindi: माँ मुझको दो यह वरदान