Hindi Children's Poem Nindiya Rani Milne Ayi by Badri Prasad Verma Anjaan Poetry in Hindi for Kids, Nindiya Rani Lori Geet in Hindi, Hindi Bal Kavita Nindiya Rani..
Nindiya Rani Milne Ayi Hindi Poem
हिन्दी बाल कविता निंदिया रानी मिलने आई : बच्चों के लिए बद्री प्रसाद वर्मा अनजान की कविता निंदिया रानी मिलने आई, मजेदार बाल कविताएं इन हिन्दी, नींद के विषय पर बाल कविता, लोरी गीत हिंदी में।
Kavita Nindiya Rani
निंदिया रानी मिलने आई
कल रात सपनों में मेरे
नींदियां रानी मिलने आई।
मुझे जगाकर बोली वह
चांद की सैर करा दूं भाई।
सुन्दर सुन्दर परियों से
तुमको मैं मिलवाऊंगी।
उड़न खटोले में बैठाकर
चांद की सैर कराऊंगी।
जो मांगोगे तुम हमसे
सब मैं तुम्हें खिलाऊंगी ।
हम परियां क्या खाती हैं
सब कुछ तुम्हें दिखाऊंगी ।
चांदा मामा से तुमको
आज तो मैं मिलवाऊंगी ।
तारों की झिलमिल बस्ती में
तुमको आज घुमाऊंगी ।
ले कर नींदिया रानी हमको
सैर कराने निकली।
सारी बातें उसकी
हमको तो सच निकली।
चंदा मामा और परियों से
मिलकर खूब मुस्काया।
चांद की मुफ्त सैर कर के
वापस घर को आया।
- बद्री प्रसाद वर्मा अनजान
गल्ला मंडी गोला बाजार 273408
गोरखपुर उ. प्र.
ये भी पढ़ें; Nindiya Rani Aaja Re Kavita By Poonam Singh: निंदिया रानी