मित्रता दिवस पर कविता : प्यारा मित्र बनाओ

Dr. Mulla Adam Ali
0

Every year August first Suday we celebrate Friendship Day, This Friendship Day Special Hindi Poem Pyara Mitra Banao by Dr. Parshuram Shukla Poetry in Hindi.

Poem on Friendship Day in Hindi

Poem on friendship day

फ्रेंडशिप डे (अगस्त प्रथम रविवार) पर विशेष : अगस्त प्रथम रविवार को विश्व मित्रता दिवस मनाया जात है, दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, कुछ लोगों से दोस्ती घर, परिवार से बडकर भी दोस्ती होती है, आइए इस फ्रेंडशिप डे पर आपके लिए कविता कोश में प्रस्तुत है डॉ. परशुराम शुक्ल की कविता प्यारा मित्र बनाओ, पढ़िए और शेयर कीजिए।

Vishwa Mitrata Diwas Par Kavita

प्यारा मित्र बनाओ

जग में मानव से मानव के, रिश्ते बड़े निराले।

मानव सभी निभाते इनको, गोरे हों या काले ॥

माँ बेटे का रिश्ता जग में, सबसे पावन होता।

माता की गोदी में बेटा, बड़े चैन से सोता ॥

दादा, दादी, नाना, नानी, अपना धर्म निभाते ।

अपने रिश्ते के कारण ये, जग में पूजे जाते ॥

बेटे और पिता का रिश्ता, समझ नहीं हम पाते।

अंकल आंटी तो बन जाते, अक्सर आते जाते ॥

चाचा, चाची, ताई, ताऊ, रिश्तेदार हमारे ।

मौसा, मौसी, भैया, भाभी, ये रिश्ते भी प्यारे ॥

बीबी वाला मीठा रिश्ता, सबको बहुत लुभाता।

सास, ससुर, साली साले से, यह हमको मिलवाता ॥

इन सारे रिश्तों से हट कर, रिश्ता एक निराला।

इस रिश्ते ने सारे जग को, बेमिसाल कर डाला ॥

नाम दोस्ती इस रिश्ते का, इसको समझो भाई।

इसमें एक दूसरे की हम, करते सदा भलाई ॥

इस रिश्ते में बन जाता है, दिल से दिल का नाता।

दिलवाला साथी रिश्ते को, देकर जान निभाता ॥

बच्चों सोच-समझ कर अपना, प्यारा मित्र बनाओ।

और बना कर इस रिश्ते को, सारी उम्र निभाओ ॥


- डॉ. परशुराम शुक्ल

बाल साहित्यकार,

भोपाल (मध्यप्रदेश)

ये भी पढ़ें; दोस्ती दिवस पर बच्चों के लिए दोस्ती और प्यार पर विशेष एक बाल कहानी : दोस्ती

Poem on International Day of Friendship, Mitrata Diwas Par Kavita, Bal Kavita In Hindi, Dr. Mulla Adam Ali, Hindi Language and Literature Blog, Dosti Par Kavita, World Friendship Day Poetry in Hindi, Pyari Doati Hindi Kavita, Friendship Poems..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top