Uttam Kumar Tiwari Uttam Poetry in Hindi Aasman Ka Tara Children's Poem in Hindi, Bal Kavita In Hindi, Poem on Stars in Hindi.
Aasman Ka Tara Kavita
हिंदी कविता आसमान का तारा : हिन्दी कविता कोश में प्रस्तुत है उत्तम कुमार तिवारी उत्तम की बेहतरीन कविता आसमान का तारा। हिन्दी कविता संग्रह में पढ़े आसमान और तारों पर ये बेहतरीन कविता और शेयर करें।
Uttam Kumar Tiwari Poetry
आसमान का तारा
आसमान मे कितने तारे ।
रंग बिरंगे प्यारे प्यारे ।।
रोज रात मे आते तारे ।
सबको प्यारे लगते तारे ।।
झुण्ड बना कर आते तारे ।
कितने सुंदर लगते तारे ।।
अपनी चमक दिखाते तारे ।
आपस मे सब बाते करते ।।
खुले आसमान मे रहते सारे ।
रोज सवेरे वो छुप जाते ।।
मेरा मुन्ना भी है तारा ।
घर भर का है राज दुलारा ।।
- उत्तम कुमार तिवारी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
ये भी पढ़ें; तितली आई : उत्तम कुमार तिवारी की हिन्दी बाल कविता