Chote Baccho Ke Liye Poems Hindi Mein, Rakesh Chakra Children's Poetry in Hindi, Hindi Bal Geet by Rakesh Chakra, Hindi Kids Poems, Hindi Bal Kavitayen.
Bandar Mama Ki Dosti
हिन्दी बाल गीत : छोटे बच्चों के राकेश चक्र द्वारा लिखी एक मजेदार बाल गीत आपके समक्ष प्रस्तुत है, बाल कविता कोश में प्रस्तुत बंदर मामा की दोस्ती बालगीत पढ़े और शेयर करें।
Bal Geet in Hindi for Childrens
बंदर मामा की दोस्ती
चुस्की चूसें खूब मजे से
बंदर मामा बड़े कमाल।
जैकी श्वान दोस्त है उनका
दोनों मिलकर करें धमाल।।
कभी खेलते छिपम-छिपाई
और खेलते घोड़ा, घोड़ी।
लोग देखते उनके करतब
हँसते सब ही मोड़ा-मौड़ी।
हँसते-हँसते बुरा हाल है
सभी बजाएँ मिलकर ताल।
चुस्की चूसें खूब मजे से
बंदर मामा बड़े कमाल।
कभी पेड़ पर बंदर चढ़ता
श्वान बुलाए भौं-भौं-भौं।
बंदर उतरे झटपट वट से
दौड़ें, भागें फिर दोनों।
लोग खिलाएँ उनको चीजें
जीवन दोनों का खुशहाल।
चुस्की चूसें खूब मजे से
बंदर मामा बड़े कमाल।
- डॉ राकेश चक्र, 90 बी, शिवपुरी
मुरादाबाद 244001, उ.प्र.
यूट्यूब चैनल योग साहित्य संस्कृति।
ये भी पढ़ें; बंदर ने खरीदी कार : बच्चों के लिए मजेदार हिंदी बाल कविता