चिड़ियाँ : विश्व गौरैया दिवस विशेष उत्तम कुमार तिवारी की कविता

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Poem on 20 March Special World Sparrow Day in Hindi, vishwa gauraiya divas par kavita, Uttam Kumar Tiwari Uttam Poetry, Hindi Kavita Kosh, Kavita Sangrah.

Chidiya Par Kavita

Chidiya Poem on World Sparrow Day

विश्व गौरैया दिवस विशेष : 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस पर विशेष उत्तम कुमार तिवारी "उत्तम" की बेहतरीन कविता चिड़िया के विषय पर आज आपके लिए हिन्दी कविता कोश में प्रस्तुत है, पढ़े और साझा करें।

Chidiya Poem on World Sparrow Day

चिड़ियां


दूर देश से चिड़ियां आई ।

उड़ मेरे घर मे आई ।।

कितनी सुंदर चिड़ियां आई ।

मेरे मन को भाती चिड़ियां ।।


अपने संग वो बच्चे लाई ।

खूब खेलत हसते गाते ।।

चू चू उसके बच्चे करते ।

आपस मे वो बाते करते ।।


मम्मी जल्दी आएगी ।

वो खाना हमको लाएगी ।।

रोज सवेरे वो उड़ जाती ।

बच्चो को वो दाना लाती ।।


बच्चे खूब मजे खाते से ।

सबको चिड़ियां गले लगती ।।

आसमान की बात बताती ।

उड़ने की वो कला सिखाती ।।

 

- उत्तम कुमार तिवारी "उत्तम"

लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत

ये भी पढ़ें; Hindi Bal Kavita: चिड़ियाँ आती थीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top