रेल गाड़ी के विषय पर उत्तम कुमार तिवारी की बेहतरीन बाल कविता

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Children's Poem Railgadi in Hindi by Uttam Kumar Tiwari Uttam Ki Kavitayein, Hindi Kids Poetry Railgadi, Hindi Kavita Kosh Railgadi, Kids Poems in Hindi, Hindi Poem on Train, Bal Kavita Sangrah.

Railgadi Poem in Hindi

Railgadi Poem in Hindi

हिन्दी कविता रेल गाड़ी : छोटे बच्चों के लिए रेलगाड़ी के विषय पर उत्तम कुमार तिवारी की सुंदर बाल कविता, बाल कविता कोश में आपके लिए प्रस्तुत है। मजेदार हिंदी बाल कविता रेलगाड़ी इन हिन्दी। बाल कविता संग्रह रेलगाड़ी।

Hindi Kavita Railgadi

रेल गाड़ी


रेल गाडी रेल गाडी ।

छुक छुक करती आई गाडी ।।

लाल काले डिब्बे इसके ।

सीटी बजती आई गाडी ।।


स्टेशन पर जब आती गाडी ।

धीरे धीरे आती गाडी ।।

स्टेशन पर आ कर रूकती ।

सबको फिर बैठाती गाडी ।।


स्टेशन पर बिकते खेल खिलोने ।

खाने पीने की सब चीजे ।।

हम सब खूब मजे से खाते ।

फिर डिब्बे मे हम चढ़ जाते ।।


अपनी अपनी सीट पे बैठे ।

ले कर खेल खिलोने सारे ।।

सिग्नल जब वो पा जाती ।

रफ्तार बढ़ाती रेल गाडी ।।

ड्राइवर अब सीटी बजा रहा है ।

देखो नानी का घर आ रहा है ।।

उतरे हम स्टेशन पर आ कर ।

चल पड़ी फिर रेल गाडी ।।


- उत्तम कुमार तिवारी 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत

ये भी पढ़ें; आसमान का तारा : उत्तम कुमार तिवारी की कविता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top